Tata Nexon AMT भारत में हुई लॉन्च, जाने इसके खास फीचर्स और कीमत

Tata Nexon AMT: भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन का AMT वर्जन लॉन्च कर दिया है।

Advertisements

Tata Nexon AMT: भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV नेक्सन का AMT वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे hyprDrive नाम दिया है, टाटा मोटर्स का ये नया मॉडल पेट्रोल और डीजल इंजन में होगा। इसके पेट्रोल AMT मॉडल की कीमत 9.41 लाख रुपये रखी है जबकि डीजल AMT की कीमत 10.30 लाख रुपये रखी है। ये दोनों कीमतें दिल्ली में इसके एक्स शोरूम की हैं।

टाटा नेक्सन AMT के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर की डीजल इंजन दिया गया है।

Advertisements

टाटा नेक्सन AMT features and specifications

टाटा नेक्सन AMT पेट्रोल वेरिएंट 108 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका डीजल वेरिएंट 108 बीएचपी की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

इस टाटा नेक्सन के AMT वर्जन में भी टॉप-स्पेक XZA+ ट्रिम मैनुअल वाले फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के तौर पर टाटा नेक्सन में 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोनटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि नेविगेशन, एंड्रायड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ब्लूटूथ, USB, AUX कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।

Advertisements

टाटा नेक्सन AMT का सीधा कम्पटीशन Ford Ecosports व Maruti Suzuki Vitara Breeza के साथ है। हलाकि Ecosport AMT केवल पेट्रोल वैरिएंट्स में ही उपलब्ध है व Maruti ने आज ही अपनी Vitara Breeza AMT आधिकारिक रूप से लांच किया है। Vitara Breeza केवल डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ही आती है।

Updated On: November 30, 2022 2:27 pm

Advertisements

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *