सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फिर से ऐक्टिव कर लिए हैं। वह लंबे वक्त से इन मीडियम्स से सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही थीं। बुधवार को अचानक उनके सारे अकाउंट्स डिलीट हो गए। सुशांत के फैन्स इस पर काफी परेशान थे। हालांकि श्वेता ने कुछ घंटों बाद अकाउंट रिऐक्टिवेट करके इसकी वजह बताई।
बताई वजह, क्यों डिलीट कर दिए थे सारे अकाउंट्स
श्वेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, सॉरी मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई बार लॉग इन की कोशिश की गई थी इसलिए मुझे इन्हें डिऐक्टिवेट करना पड़ा। श्वेता ने ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित फेसबुक अकाउंट भी डिलीट कर दिया था।
Sorry, there were multiple log in attempts being made on my social media accounts so had to deactivate them.
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 14, 2020
श्वेता की अपील, प्रधानमंत्री मोदी को करें वॉइस मेसेज
बता दें कि सुशांत की मौत को बुधवार को ही 4 महीने पूरे हुए थे। श्वेता ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ में लिखा था, एक सच्ची प्रेरणा #अमरसुशांत। वहीं श्वेता ने सुशांत के फैन्स से अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मन की बात 4 SSR’ इनीशिएटिव के तहत वॉइस मेसेज करे।
सुशांत के ‘राब्ता’ डायरेक्टर के घर पड़ा छापा
वहीं सीबीआई सुशांत की मौत की वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। बुधवार को ईडी अफसरों ने सुशांत के ‘राब्ता’ डायरेक्टर दिनेश विजान के मुंबई ऑफिस और घर पर रेड की थी।
Source: NavBharat times
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: October 15, 2020 9:47 am