सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभी सीबीआई जांच शुरू भी नहीं हुई है महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच को प्रभावित करने के लिए अड़ंगे लगाना शुरू कर दिया है. मुंबई की मेयर ने सुशांत केस में जांच के लिए मुंबई आने वाली सीबीआई की टीम को बिना परमिशन मुंबई में कदम रखने पर 14 दिन के आइसोलेशन में भेजने का ऐलान कर दिया है.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने शनिवार को ट्वीट कर यह सूचना जारी की है कि डोमेस्टिक एयरलाइंस से मुंबई दाखिल होने वाले हर शख्स को 14 दिन का होम क्वारंटीन (Home Quarantine) अनिवार्य होगा. चाहे वह व्यक्ति कोई भी हो. बीएमसी ने जल्दी में कोरोना वायरस को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है, जिसमें दूसरे प्रदेश से फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों का आईसोलेशन अनिवार्य कर दिया गया है.
ज़ी न्यूज़ के मुताबिक मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने ऐलान किया है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करनेवाले सीबीआई अफसरों को मुंबई आने से पहले बीएमसी से परमिशन लेना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा. बीएमसी ने बीते 3 अगस्त को SOP जारी किया है.
SOP में कहा गया है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी फ्लाइट से मुंबई आता है तो उसे क्वारंटीन में छूट पाने के लिए दो कार्य दिवस पहले संबंधित विभाग से NOC लेनी होगी. क्यों आ रहे हैं? कितना जरूरी काम है और क्यों क्वारंटीन में छूट चाहिए इन बातों की जानकारी देनी होगी. ये जानकारी नहीं देने और SOP का पालन नहीं करने पर सरकारी अधिकारी को क्वारंटीन कर दिया जाएगा.
आपको बता दें, सुशांत सिंह केस की जांच करने के लिए मुंबई गए बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को कोरोना के नियमों का हवाला देते हुए उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था.
Input from Zee and News 18