रक्षा बंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने किया इमोशनल पोस्ट, पढ़ कर भर आएंगी आंखें

Sushant Singh Rajput Death: रक्षा बंधन के मौके पर आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने उनको याद करके सोशल मीडिया पर अपना दुःख व्यक्त कर रही है. जो आपको बेहद भावुक कर देगा.
Advertisements

रक्षा बंधन के मौके पर आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों ने उनको याद करके सोशल मीडिया पर अपना दुःख व्यक्त कर रही है. जो आपको बेहद भावुक कर देगा. आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत 15 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. ये पहली बार होगा जब सुशांत की बहनें उनको राखी नहीं बाँध पाएंगी.

सुशांत की बहन रानी सिंह ने उनको याद करके लिखा है कि, ‘गुलशन, मेरा बच्चा, आप मेरा दिन है. आज तुम्हारा दिन है. आज हमारा दिन है. आज राखी है… 35 साल के बाद ये पहला अवसर है जब पूजा की थाल सजी है. आरती का दिया भी जल रहा है. बस वो चेहरा नहीं है जिसकी आरती उतार सकूं. वो ललाट नहीं है जिस पर टीका सजा सकूं. वो कलाई नहीं जिस पर राखी बांध सकूं. वो मुंह नहीं जिसे मीठा कर सकूं. वो माथा नहीं जिसे चूम सकूं. वो भाई नहीं जिसे गले लगा सकूं.’

Advertisements

उन्होंने आगे लिखा, ‘वर्षों पहले जब तुम जब आए थे, तो जीवन जगमग हो उठा था. जब थे तो उजाला ही उजाला था. अब जब तुम नहीं हो तो मुझे समझ नहीं आता कि क्या करूं? तुम्हारे बगैर मुझे जीना नहीं आता. कभी सोचा नहीं कि ऐसा भी होगा. ये दिन होगा पर तुम नहीं होगे. ढेर सारी चीजें हमने साथ-साथ सीखीं. तुम्हारे बिना रहना मैं अकेले कैसे सीखूं? तुम्हीं कहो. हमेशा तुम्हारी- रानी दी’

वहीँ सुशांत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फेसबुक पर लिखा, हैप्पी रक्षा बंधन मेरा स्वीट सा बेबी…बहुत प्यार करते है हम आपको जान…और हमेशा करते रहेंगे…आप थे, आप हैं और आप हमेशा हमारे आदर्श रहेंगे!’

Advertisements

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत बीते 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए थे. इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने बेट की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर धन उगाही, ब्‍लैकमेल, प्रताड़ना व सुसाइड के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोपों में पटना में एफआइआर दर्ज करा दी है.

Advertisements

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook