Surya Grahan 2022: साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगाने वाला है. दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से आरंभ होगा और दोपहर 4 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा. यह सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगेगा. भारत में ये ग्रहण आंशिक रहेगा जिसकी वजह से इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा.
हर बार की तरह इस सूर्य ग्रहण के दौरान भी कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं, ताकि किसी भी नुकसान से बचा जा सके. आइये सबसे इससे पहले जानतें हैं कि आखिर सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) है क्या होता है.
क्या होता है सूर्य ग्रहण – What is Solar Eclipse
पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ अपने सौरमंडल के सूर्य के चारों ओर भी चक्कर लगाती है. दूसरी ओर, चंद्रमा दरअसल पृथ्वी का उपग्रह है और उसके चक्कर लगता है, इसलिए, जब भी चंद्रमा चक्कर काटते-काटते सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है इसी घटना को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) कहा जाता है.
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या ना करें
- ग्रहण के दौरान इसके असर से बचने के लिए भगवान शिव के मंत्रों और नामों का जप करना चाहिए.
- गरीबों को दान और तुलसी का पत्ता खाना चाहिए लेकिन तुलसी के पत्तें को ग्रहण के एक दिन पहले से तोड़कर रख लेना चाहिए.
- इस दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल कर रखना चाहिए.
- ग्रहण में गर्भवती महिला को खास ध्यान रखना चाहिए. ग्रहण में महिलाओं को बाहर नहीं निकालना चाहिए क्योंकि बच्चे पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.
- ग्रहण में मंत्रों का जाप और ग्रहण के बाद पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) कभी भी नंगी आंखों से डायरेक्ट ना देखें. इससे आपकी आंखें डैमेज हो सकती है.
सूर्य ग्रहण 2022 तिथि – Solar Eclipse 2022 Date and Time
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को 12:15 मिनट से शाम 4:07 मिनट तक लगेगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण आंशिक ग्रहण होगा जो वृषभ राशि में लगेगा.
ये भी पढ़ें
- Vitamin B12 Deficiency Causes: विटामिन बी 12 की कमी के कारण, लक्षण और इसका उपचार
- Vitamin D Deficiency In Hindi: जानिए विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण और उपचार
- Breast Cancer Symptoms: जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इसके इलाज
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: February 25, 2023 10:32 pm