Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं?

Surya Grahan 2022 Date: बता दें कि, सूर्य ग्रहण के दौरान आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए हैं, ताकि आप होने वाले किसी भी नुकसान से बच सके.
Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं? (Image Source: Pixabay)

Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें इस दौरान क्या करें और क्या नहीं? (Image Source: Pixabay)

Advertisements

Surya Grahan 2022: इस साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण आज यानि 25 अक्टूबर 2022 को लगने वाला है. भारत में सूर्य ग्रहण शाम करीब 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा. भारत में सूर्य ग्रहण दिल्ली, राजस्थान,पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड. जम्मू, श्रीनगर, लेह और लद्दाख में दिखेगा. इसके आलावा भारत में ये ग्रहण कुछ जगह पर आंशिक रूप देखने को मिलेगा. बता दें कि, सूर्य ग्रहण के दौरान आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए हैं, ताकि आप होने वाले किसी भी नुकसान से बच सके.

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या ना करें

  1. ग्रहण के दौरान इसके असर से बचने के लिए भगवान शिव के मंत्रों और नामों का जप करना चाहिए.
  2. गरीबों को दान और तुलसी का पत्ता खाना चाहिए लेकिन तुलसी के पत्तें को ग्रहण के एक दिन पहले से तोड़कर रख लेना चाहिए.
  3. इस दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल कर रखना चाहिए.
  4. ग्रहण में गर्भवती महिला को खास ध्यान रखना चाहिए. ग्रहण में महिलाओं को बाहर नहीं निकालना चाहिए क्योंकि बच्चे पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.
  5. ग्रहण में मंत्रों का जाप और ग्रहण के बाद पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करना चाहिए.
  6. सूर्य ग्रहण कभी भी नंगी आंखों से डायरेक्ट ना देखें. इससे आपकी आंखें डैमेज हो सकती है.

भारत में कितने बजे शुरू होगा सूर्य ग्रहण ?

इस साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को शाम 04:29 बजे से शुरू होकर शाम 05:30 बजे पर इसका समापन होगा.

Advertisements

सूतक काल का समय

  • सूर्य ग्रहण सूतक काल का प्रारंभ: 25 अक्टूबर, प्रात: 03:17 बजे से
  • सूर्य ग्रहण सूतक काल का समापन: 25 अक्टूबर, शाम 05:42 बजे पर

क्या होता है सूर्य ग्रहण ?

पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ अपने सौरमंडल के सूर्य के चारों ओर भी चक्कर लगाती है. दूसरी ओर, चंद्रमा दरअसल पृथ्वी का उपग्रह है और उसके चक्कर लगता है, इसलिए, जब भी चंद्रमा चक्कर काटते-काटते सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

ये भी पढ़ें

Advertisements

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.