Sukanya Samriddhi Yojana: भारत सरकार हर समय कोई न कोई नयी योजना देशवासियों के लिए लेकर आती रहती है. जिससे उनका और उनके परिवार को इसका लाभ मिल सकें. इसी क्रम में आज हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताएंगे. सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी बचत योजना है जिसके तहत निवेश कर आप अपनी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्चे के पैसे जमा कर सकते हैं.
इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए. सुकन्या समृद्धि योजना का फायदा लेने के लिए आप बैंक अकाउंट किसी भी डाकखाने और सरकारी बैंकों में खोल सकते है।
PM Sukanya Samriddhi Yojana: कौन खोल सकता है खाता
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे के माता पिता बेटी के नाम से अकाउंट खोल सकते है. खाता खुलवाने के लिए बच्ची की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। सुकन्या समृद्धि खाता देश के किसी भी डाकघर और बैंक में खोला जा सकता है. इस योजना के तहत आप हर वर्ष न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम सीमा 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
Sukanya Samriddhi Account Interest Rate
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको हर साल 7.6 प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलता है. हर तिमाही पर भारत सरकार जी सेक यील्ड के हिसाब से इस योजना में ब्याज दर तय करती है.
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए दस्तावेज
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
- लड़की के माता-पिता का निवास का प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन बिल, मतादाता पहचान पत्र, राशन कार्ड
- पैन कार्ड या हाईस्कूल प्रमाण पत्र
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम
- बैंक में खाता खुलवाते समय आपके बेटी का उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.
- माता पिता अपने बेटी के लिए केवल एक ही खाता खुलवा सकते हैं
- इस योजना के तहत परिवार की केवल दो बेटियां के लिए ही खाता खुलवा सकते हैं.
- अगर आपकी जुड़वाँ बेटियां हैं तो आप दो से अधिक खाते खुलवा सकते हैं.
- बेटी के 18 वर्ष की होने के बाद आप उस खाते को खुद संभाल सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की मुख्य बातें
ब्याज दर | 7.6% प्रति वर्ष |
मैच्योरिटी पीरियड | 21 साल या जब तक बालिका 18 साल की नहीं हो जाती है |
न्यूनतम डिपॉज़िट राशि | ₹ 250 |
अधिकतम डिपॉज़िट राशि | एक वित्तीय वर्ष में ₹ 1.5 लाख |
योग्यता | 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के माता-पिता |
इनकम टैक्स छूट | आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत छूट (एक वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये) |
सुकन्या समृद्धि योजना कैसे खोलें?
- SSY अकाउंट खोलवाने के लिए आपको निकटम बैंक या डाकघर जाना होगा.
- इसके बाद आपको बैंक के कर्मचारी से SSY का फॉर्म लेकर भरना होगा.
- अपने साथ फोटो और डॉक्यूमेंट तैयार रखें.
- अब आपको 250 रुपये और 1.5 लाख रुपये के बीच कोई भी रक़म जमा करनी होगी
- इसके बाद आपको भरा हुआ फार्म बैंक कर्मचारी को देना है.
- बैंक कर्मचारी आपके द्वारा दिए गए सारे इंफॉर्मेशन को वेरिफिकेशन करके आपका अकाउंट खोल देगा.
- Best Business Ideas: भारत में 10 सबसे सफल और बड़े बिजनेस आइडिया
- EPFO Update: पीएफ खाते के लिए ऑनलाइन नामांकन कैसे करें, जानें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस
- PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार कार्ड से लिंक कैसे करे, यहाँ जानें
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: November 13, 2022 9:41 pm