Papaya Side Effects In Hindi: पपीता सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है क्योंकि इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, नियासिन, प्रोटीन और कैरोटीन और प्राकृतिक फाइबर होता है, जो शरीर के पाचन तंत्र को मजबूत करता है. लेकिन आपको ये पता नहीं होगा कि पपीता फायदेमंद होने के साथ ही नुकसानदायक भी होता है. आज हम आपको इस हेल्थ की श्रृंखला में पपीते से होने वाले नुकसान (Papita Khane Ke Nuksan) के बारे बताएँगे.
Chickpeas Health Benefits: सुबह खाली पेट भीगे चने खाने के फायदे को जानकर हो जाएंगे हैरान
पपीता के नुकसान (Papaya Side Effects In Hindi)
- प्रेग्नेंट महिलाओ को भूलकर भी पपीता नहीं खाना चाहिए. इसको खाने से गर्भपात होने का खतरा बना रहता है. खासकर कच्चे पपीते को भी ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए इससे भी खतरा बना रहता है.
- जो रोगी ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे है उन्हें भी पपीता नहीं खाना चाहिए ये उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
- पपीते में विटामिन C की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसको खाने से कई सारी बीमारियां दूर होती हैं.
- लेकिन एक अध्यन में पता चला है कि, जिन व्यक्तियों को किडनी में स्टोन होने की शिकायत है उन व्यक्तियों को पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा उनको कई तरह की बीमारियां लग सकती हैं.
- जो लोग कैरोटेनेमिया नामक रोग से पीड़ित हैं उनको भी पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि पपीते में कैरोटीन नामक तत्व होता है जो स्किन एलर्जी का कारण बनता है.
- जो महिलाये अपने बच्चों को स्तनपान कराती है उन्हें पपीता नहीं खाना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से मां और बच्चे दोनों पर ही गलत प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा 1 साल तक के नवजात शिशु को भी पपीता नहीं खिलाया जाना चाहिए.
- जिन व्यक्तियों को दस्त की शिकायत है उन लोगों को भी पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए. जो लोग सोचते है की पपीता खाने से दस्त सही हो जायेगा तो वो बिलकुल गलत है. दस्त होने पर अगर आप पपीता खा लेते हैं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.
- इसके आलावा हार्ट से सम्बन्धित परेशानी के चलते जो लोग खून को पतला करने के लिए दवा लेते है उनको भी पपीता नहीं खाना चाहिए. इसकी वजह से जयादा में परेशानी में पड़ सकते है.
Turmeric Milk Benefits In Hindi: हल्दी दूध पीने के फायदे और नुकसान
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: January 31, 2022 8:09 pm