Subhash Chandra Bose Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनमोल विचार

Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi: आजाद हिंद फौज का गठन करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती हैं. आइए जानते है सुभाष चंद्र बोस के अनमोल विचारों के बारें में.

Subhash Chandra Bose Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 7 अनमोल विचार, यहां जानिए
Subhash Chandra Bose Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 7 अनमोल विचार, यहां जानिए
Advertisements

Subhash Chandra Bose Quotes: आजाद हिंद फौज का गठन करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती हैं. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में भाग लेने वाले सबसे बड़े नेता थे. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया. नेताजी द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है.

Advertisements

सुभाष चंद्र बोस का प्रसिद्ध नारा, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा का नारा भी उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया. लोग उन्हें प्यार से ‘नेताजी’ के नाम से पुकारते हैं. आइए जानते है सुभाष चंद्र बोस के अनमोल विचारों के बारें में.

सुभाष चंद्र बोस के अनमोल विचार – Subhash Chandra Bose Motivational Quotes

  1. याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है.
    इतना तो आप भी मानेंगे, एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्य मुक्त हो जाऊंगा, क्योंकि प्रत्येक दुःख का अंत होना अवश्यम्भावी है.
  2. ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिलेगी, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.
  3. मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है। दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार – Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi

  1. मुझे यह नहीं मालूम की स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन -कौन जीवित बचेंगे ! परन्तु में यह जानता हूँ ,अंत में विजय हमारी ही होगी.
  2. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्यायों जैसे गरीबी,अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण का समाधान सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है.
  3. कष्टों का निसंदेह एक आंतरिक नैतिक मूल्य होता है.
  4. संघर्ष न होने पर जीवन अपना आधा ब्याज खो देता है- अगर कोई जोखिम नहीं लेना है.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *