सूर्यवंशम फ़िल्म याद है ना, नही भूले है तो सेटमैक्स आप को ये फ़िल्म तो भूलने तो नही देगा। चाहे कुछ भी हो जाये ये फ़िल्म आपको हफ्ते में एक दो बार तो देखने को मिल ही जायेगा।
तो आज हम बात करने वाले है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सूर्यवंशम फ़िल्म की जो 21 मई को 19 साल पूरे कर लिया है। क्या आपको पता है, ये फ़िल्म बार-बार क्यो दिखाई जाती है नही पता है तो हम बताते है इस फ़िल्म को दो वजहों से सेटमैक्स पर दिखाया जाता है,
पहला तो जिस ईयर में सेटमैक्स लॉन्च हुआ था उसी ईयर में ये फ़िल्म भी लॉन्च हुई थी जिसकी वजह से उस फ़िल्म का चैनेल से बहुत लगाव है और दूसरा ये कि सेटमैक्स ने फ़िल्म के 100 साल के लिए इसका कॉपीराइट खरीद लिया है जिसकी वजह से आप इस फ़िल्म को हर हफ्ते देख पाते है।
फिल्म में अमिताभ डबल रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का मुख्य किरदार ‘हीरा ठाकुर’ लोगों के बीच काफी फेमस है। और उनकी हेरोइन थी सौन्दर्या थी जिसकी 1999 में एक प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गयी थी. इस फ़िल्म की वजह से अमिताभ बच्चन के डूबते कैरियर को फिर से सहारा मिला इस फिल्म के संगीतकार अन्नू मलिक और गीतकार समीर थे।
Updated On: May 24, 2018 9:18 pm