iPhone में छिपे हुए ये 10 फीचर्स, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे

iPhone में कई ऐसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग अनजान हैं. आज हम आपको iPhone के उन खास फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो इसे अन्य बड़े स्मार्टफोन्स से कहीं ज्यादा बेहतरीन बनाते हैं.

iPhone में छिपे हुए ये 10 फीचर्स, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे
iPhone में छिपे हुए ये 10 फीचर्स, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे
Advertisements

iPhone स्मार्टफोन अपनी महंगी कीमतों के बावजूद लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। यह न केवल अपने ब्रांड की वजह से बल्कि अपने अनोखे फीचर्स के कारण भी सभी को बेहद पसंद आता है.

iPhone में कई ऐसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग अनजान हैं. आज हम आपको iPhone के उन खास फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो इसे अन्य बड़े स्मार्टफोन्स से कहीं ज्यादा बेहतरीन बनाते हैं.

Advertisements

iPhone के शानदार छिपे हुए फीचर्स

1. फास्ट चार्जिंग

iPhone को तेजी से चार्ज करने के लिए फ्लाइट मोड (Airplane Mode) ऑन कर दें. इससे आपका फोन सामान्य से जल्दी चार्ज होगा.

Advertisements

2. Undo फीचर

अगर टेक्स्ट लिखते समय कोई गलती हो जाए, तो iPhone को हल्के से शेक करें। इससे Undo का ऑप्शन मिलेगा और आप आसानी से गलती सुधार सकते हैं.

Advertisements

3. स्क्रीनशॉट कैसे लें

iPhone पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए होम बटन और पावर बटन को एक साथ दबाएं। होम बटन पहले छोड़ें, और स्क्रीनशॉट कैमरा गैलरी में सेव हो जाएगा.

4. म्यूजिक स्टॉप टाइमर

रात में गाने सुनते-सुनते सो जाते हैं? Clock ऐप में जाकर म्यूजिक प्ले के लिए टाइमर सेट करें. तय समय के बाद म्यूजिक अपने आप बंद हो जाएगा, जिससे बैटरी बचती है.

5. मल्टीपल फोटोज़

एक साथ कई फोटोज़ क्लिक करने के लिए कैमरा बटन को दबाए रखें। यह iPhone का बर्स्ट मोड है.

6. कम्पास का उपयोग

iPhone का कम्पास ऐप सिर्फ दिशा बताने के लिए नहीं, बल्कि किसी भी सतह का लेवल चेक करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

7. टेक्स्ट को सुनें

लिखे गए टेक्स्ट को सुनने के लिए उसे सेलेक्ट करें। सेलेक्शन के बाद “Speak” ऑप्शन पर टैप करें और सही प्रोनाउंसेशन सुनें.

8. LED फ्लैश अलर्ट

कोई कॉल या मैसेज आने पर LED फ्लैश लाइट ऑन करना चाहते हैं? Settings >> General >> Accessibility >> LED Flash for Alerts में जाकर इसे चालू करें।

9. वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोटो

iPhone में वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान बिना रुकावट के कैमरा बटन पर क्लिक कर फोटो भी ली जा सकती है.

10. बैनर नोटिफिकेशन बंद करें

अगर पर्सनल मैसेज के लिए बैनर नोटिफिकेशन छिपाना चाहते हैं, तो Settings >> Notifications में जाकर संबंधित ऐप के नोटिफिकेशन को बंद करें.

11. हेडफोन से फोटो क्लिक करें

iPhone पर हेडफोन के वॉल्यूम अप या डाउन बटन से भी फोटो क्लिक की जा सकती है.

12. वेबसाइट URL शॉर्टकट

ब्राउज़र में वेबसाइट का URL लिखते समय “.” बटन को लॉन्ग प्रेस करें। आपको .com, .org, .edu जैसे विकल्प मिल जाएंगे.

13. कस्टम वाइब्रेशन बनाएं

iPhone में अपनी पसंद की वाइब्रेशन बनाने के लिए Settings >> Sounds >> Ringtone >> Vibration >> Create New Vibration का इस्तेमाल करें.

14. हेड मूवमेंट ऑप्शन

iPhone के कुछ फीचर्स को सिर हिलाकर भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए Settings >> General >> Accessibility >> Switch Control >> Add New Switch >> Camera >> Right Head Movement का चयन करें। अब, सिर दाईं ओर घुमाते ही Siri ऑन हो जाएगी.

मोबाइल की इस सेटिंग को जरूर जानें, फोन खो भी गया तो इससे मिल जाएगा

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: November 30, 2024 9:57 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *