महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर को 24 घंटे में होगा हटाना

केंद्र सरकार की ओर से जारी नए सोशल मीडिया गाइडलाइन (Social Media Guidelines) जारी होने के बाद अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप और ट्विटर पर शेयर किये जाने वाले कंटेंट की मॉनीटरिंग सख्त हो गई है.

Advertisements

केंद्र सरकार की ओर से जारी नए सोशल मीडिया गाइडलाइन (Social Media Guidelines) जारी होने के बाद अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप और ट्विटर पर शेयर किये जाने वाले कंटेंट की मॉनीटरिंग सख्त हो गई है. अब सोशल मीडिया पर महिलाओं के सम्मान और गरिमा से खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं हैं.

केंद्र सरकार के इस नए सोशल मीडिया गाइडलाइन (Social Media Guidelines) के अनुसार, अब महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत पर 24 घंटे के भीतर पोस्ट को संबंधित प्लेटफॉर्म से हटाना अनिवार्य होगा.

Advertisements

गुरुवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्यौगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़ीं तमाम शिकायतें आईं है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने आगे कहा कि प्लेटफॉर्म को शिकायत का निवारण करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा, यह अधिकारी भारत में ही होना चाहिए.

Advertisements

इस अधिकारी का काम यह होगा की, वो 24 घंटे में शिकायत का पंजीकरण करेगा और 15 दिनों में उसका निपटारा करेगा. महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत पर 24 घंटे के भीतर उस प्लेटफार्म से पोस्ट रिमूव करना होगा.

India News, Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.

Updated On: February 26, 2021 10:11 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *