Sawan 2024 Date: कब से शुरू हो रहा है सावन और जानिए सावन सोमवार की सभी तिथियां

Sawan 2024 Date: यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस पुरे महीने भक्त विशेष पूजा, व्रत और त्यौहार मनाकर भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करते है.
Sawan 2024 Date कब से शुरू हो रहा है सावन और जानिए सावन सोमवार की सभी तिथियां

Sawan 2024 Date कब से शुरू हो रहा है सावन और जानिए सावन सोमवार की सभी तिथियां

Advertisements

सावन, जिसे श्रावण भी कहते है, हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना है और यह महीना भगवान शिव की पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. सावन का महीना हिंदू धर्म में आध्यात्मिकता, भक्ति, प्रेम और प्रकृति का महीना होता है. आमतौर पर सावन का महीना जुलाई या अगस्त में आता है.

यह महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस पुरे महीने भक्त विशेष पूजा, व्रत और त्यौहार मनाकर भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करते है. सावन में सोमवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसे “सावन सोमवार” के रूप में मनाया जाता है.

Advertisements

सावन महीने में भगवान शंकर को इन तरीकों से करें प्रसन्न

2024 में सावन कब से शुरू है?

सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा। सावन के सोमवार को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. शिवभक्त इस महीने में विशेष रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और रुद्राभिषेक करते हैं. इस साल पहला सावन सोमवार का व्रत 22 जुलाई को पड़ रहा है। बता दें कि इस साल सावन में पांच सोमवार पड़ेंगे।

Advertisements

2024 सावन सोमवार व्रत लिस्ट

  • पहला सावन सोमवार 22 जुलाई 2024 को होगा
  • दूसरा सावन सोमवार 29 जुलाई 2024 को होगी
  • तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त 2024
  • चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त 2024
  • पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त 2024

सावन में कई व्रत और त्यौहार मनाए जाते हैं, जैसे कजरी व्रत, हरियाली तीज, मंगला गौरी व्रत, शिवरात्रि, और कान्हाष्टमी. ये व्रत और त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती की भक्ति और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मनाए जाते हैं।

भगवान शिव की सावन महीने में पूजा क्यों की जाती है, जानिए यहां पूरी डिटेल्स

Advertisements

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें  फ़ेसबुक  और  ट्विटर  पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.