Sawan 2022: हिन्दू धर्म में सावन के महीने का बहुत ही बड़ा महत्व है. क्योकि इस पुरे महीने में भक्तगण और श्रद्धालु भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा और जीवन में उनकी कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं. इस साल सावन का महीना (Sawan 2022) 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है और इसका समापन 12 अगस्त 2022 को होगा.
यह महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है, वहीं सावन के पहले सोमवार के दिन भगवान शिव और मां पार्वती के पूजन मात्र से ही भक्तों पर भगवन शिव की कृपा बरसने लगती है. सावन मास में भगवान शिव की बेलपत्र से पूजा करना अत्यंत श्रेष्ठ एवं शुभफलदायक है.
अगर जिन लड़कियों का विवाह नहीं हो रहा हैं या उनके विवाह में अड़चने आ रही है तो सावन के सोमवार का व्रत करने से उनको मनचाहा वर मिल जाता है. इस बार सावन महीने पर अद्भुत संयोग बन रहा है क्योंकि सावन का महीना पहले सोमवार से यानी 6 जुलाई 2020 को शुरू हो रहा है. वहीं सावन के अंतिम दिन यानी 12 अगस्त 2022 को भी शुक्रवार पड़ रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन भोले शंकर की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
सावन महीने का महत्व
शिवपुराण के मुताबिक जो भक्त जिस कामना से भगवान शंकर की पूजा और सावन के पहले सोमवार का व्रत रखता है. उसकी कामना शीघ्र पूरी हो जाती है. इस महीने के पहले सोमवार से 16 सोमवार व्रत की शुरुआत भी की जाती है. जो व्यक्ति सावन के पावन महीने में भोले शंकर की विशेष पूजा-अर्चना करता है, उसके वैवाहिक जीवन में कोई भी परेशानी नहीं आती है. जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानियां चल रही हैं, उन्हें भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए.
सावन महीने में करें शिव शक्ति मंत्र जाप
श्रावण मास में भक्तों को मंत्र जाप करने से भगवान शिव की कृपा शीघ्र प्राप्त होती है. यहां हम आपके लिए कुछ मंत्र लेकर आए हैं जिनका पूरे श्रावण मास में रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए.
- ॐ नमः शिवाय।
प्रौं ह्रीं ठः।
ऊर्ध्व भू फट्। - ॐ त्र्यंम्बकम् यजामहे,
सुगन्धिपुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्,
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।’
बुद्धि व ज्ञानवृद्धि के लिए जपें-
- ॐ ऐं नम: शिवाय
ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए जपें
- ॐ ह्रीं नम: शिवाय।
ये भी पढ़ें
- Sawan 2022 Wishes: सावन पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामनाएं
- Sawan 2022: सावन में इस स्तुति से जल्द प्रसन्न होंगे भगवान शंकर, आप भी जरूर करें
- Sawan 2022: सावन में भगवान शिव की पूजा क्यों की जाती है, यहां जानिए
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.