Sattu Ka Paratha Recipe – घर पर स्वादिष्ट सत्तू का पराठा कैसे बनाएं, यहां जानिए

Sattu Ka Paratha Recipe: ठंड के मौसम में लोग कई तरह के पराठे का लुत्फ़ उठाते है. इस मौसम में मेथी, बथुआ, गोभी से लेकर आलू के पराठे हर घर में रोज बनता रहता है.

Advertisements

Sattu Ka Paratha Recipe: ठंड के मौसम में लोग कई तरह के पराठे का लुत्फ़ उठाते है. इस मौसम में मेथी, बथुआ, गोभी से लेकर आलू के पराठे हर घर में रोज बनता रहता है.

आज हम आपको इस आर्टिकल में सवादिष्ट सत्तू के पराठे (Sattu Ka Paratha) कैसे बनाते है इसके बारे में बताएंगे. लेकिन सबसे पहले हम आपको बता दें कि, सत्तू को चने से बनाया जाता है. यह हेल्थ के लिए भी लाभदायक होता है.

Advertisements

यह बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बनाये जाने वाला एक स्वादिष्ट व्यंजन है. बहुत लोग इसे टमाटर की मीठी चटनी, रायता या मनपसंद आलू सब्जी के साथ भी खाते है.

सत्तू का पराठा बनाने के लिए सामग्री – Sattu Ka Paratha Ingredients

  1. सत्तू 1 कप
  2. आटा 200 ग्राम
  3. प्याज़ बारीक कटे हुए
  4. अदरक बारीक कटा हुआ
  5. हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. अजवाइन (थोड़ी सी)
  7. निंबु का रस
  8. सरसों का तेल
  9. नमक (स्वादानुसार)

सत्तू का पराठा बनाने की विधि – How to make Sattu Ka Paratha

सत्तू का पराठा (Sattu Ka Paratha) बनाने के लिए सबसे पहले आप फिलिंग (पूरन) बना लें. इसके लिए आप सबसे पहले एक बाउल में सत्तू, अदरक, कटा हुआ प्याज, नींबू का रस, नमक और सरसों का तेल को अच्छी तरह से मिलाए. इसके बाद सख्त आटा गूंद लें. फिर समान आकार की आटा की लोई लें और हर हिस्से के बीचोंबीच थोड़ा गड्ढा बना लें.

Advertisements

अब इन गड्ढों में बनाया हुया सत्तू का फिलिंग भर दें और गोल आकार दें. अब इसके बाद एक नॉन स्टिक तवा गरम करें. अब गोल की हुई लोई का परांठा बेल लें. फिर पराठा को तवे पर रख कर तेल लगाकर दोनों तरफ से सेंक लें. इसके बाद आपका मनपसंद सत्तू का पराठा तैयार हो गया है. अब आप इसे मीठी चटनी, हरी धनिया चटनी, आलू टमाटर की सब्जी और बूंदी रायता के साथ परोसे.

इन्हें भी पढ़ें

Advertisements

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: December 2, 2022 10:43 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

1 Comment

  1. ये यो हमारे बिहार का बहुत ही फेमस व्यंजन है। सत्तू के परांठे खाने में बहुत ही स्वादिष्ठ लगता है। मुँह में पानी आ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *