Orange Benefits in Hindi: संतरा एक बहुत ही स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक फल होता है. इसे आप फल के रूप में या जूस बनाकर पेय पदार्थ के रूप में ले सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि संतरा में प्रचुर मात्रा में विटामिन-C पाया जाता है. लेकिन इसमें कम मात्रा में कैलोरी होती है और इसके साथ ही इसमें वसा, कोलेस्ट्रॉल या सोडियम नहीं होता है. संतरा खाने से आपको अनेक लाभ मिलते है.
संतरा हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है और हमारी त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी होता है. इसके आलावा संतरा सांस की बीमारियों, कैंसर, गठिया और गुर्दे की पथरी को कम करने में मदद करता है. आइये इस लेख में जानते है संतरा खाने के फायदे (Orange Benefits in Hindi) के बारे में
संतरा खाने के फायदें – Orange Health Benefits in Hindi
- प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने: कई अन्य प्रकार के सिट्रस/खट्टे फलों की तरह संतरे में भी विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में होता है. यह फल हमारे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे शरीर में आने वाले वायरस से बचत हो आम तौर से जल्दी होने वाले सर्दी झुकाम से बचाता है.
- कोलेस्ट्रॉल घटाने में सहायक: संतरा हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल के मात्रा को कंट्रोल या कम करने में सहायक होता है. इसमें फाइबर पाया जाता है जो ज्यादा कोलेस्ट्रॉल को सोख्ता है.
- हाई ब्लड प्रेशर: संतरा हाई ब्लड प्रेशर -उच्च रक्त चाप के रोगियों के लिए भी अद्भुत काम करता है. इसमें पाया जाने वाला पोटाशियम और मैग्नीशियम शरीर के उच्च रक्त चाप को नियंत्रित करने में सहायक होता है.
- त्वचा खूबसूरत बनाए और झुर्रियों को रोके: संतरे में पाया जाने वाला फाइबर, विटामिन-सी चेहरे के बहुत अच्छा माना जाता है. ये झुर्रियों को रोकने में मदद करता है. इसके अलावा त्वचा को ख़राब होने से बचाता है. आप इसके छिलके को सुखाकर और उसका चूरन बनाकर अगर पानी या दूध के साथ लेप बनाकर चेहरे पर लगाए तो आपकी त्वचा भी निखर जाती है.
- मधुमेह को रोकने में सहायक: संतरे में अधिक मात्रा में फाइबर होता है जो शरीर में ब्लड शुगर को कम करता है. साथ ही टाइप-2 डायबिटीज के रोगियों में इन्सुलिन को बढ़ाता है.
- दिल का रोग: संतरे में पाया जाने वाला विटामिन-सी, फाइबर और पोटाशियम हमारे ह्रदय के लिए बहुत लाभकारी होता है! ये सभी हमारे दिल को सुचारु से काम करने में सहायता करते हैं! पोटाशियम की कमी से कई बार आपकी ह्रदय गति अनियमित हो सकती है.
- मोटापा कम करे: संतरा एक ऐसा फल है जिसमे वसा बहुत कम मात्रा में होता है जिससे इसका सेवन मोटापा या वसा को नहीं बढ़ने देता. इसमें पाया जाने वाला फाइबर भी आपकी पाचन को अच्छा करता है जो आपके पेट के संतुलन को बनाए रखता है. इसके मौसम में नियमित रूप से संतरा खाने से पेट और त्वचा समन्धी काफी लाभ मिल सकते हैं.
- बवासीर: नियमित रूप से संतरा खाने पर यह ब्लीडिंग को रोक सकता है और बवासीर के रोगी को इससे लाभ मिलता है.
- सुखी खांसी: यदि आप सुखी खांसी से परेशान है तो 2 -3 दिन तक संतरे का सेवन करे, आपको इससे काफी आराम मिलेगा.
- कैंसर के रोग: इसके एंटी-ऑक्सीडेंट आपके शरीर को कुछ प्रकार के कैंसर से बचाने में मदद करते हैं. इसमें पाया जाने वाला विटामिन-सी अन्य मिनरल्स बहुत लाभकारी होते हैं. इसके साथ ही यह फल आपको तनाव से मुक्ति, शारीरिक ठंडक, ऊर्जा, आँखों को लाभ तथा मसूड़ों के रोगों को भी रोकता है.
इन्हें भी पढ़ें
- इन पांच टिप्स को अपनाएं और तेजी से कम करें अपना वजन
- अपने मोटापे को इन आसान तरीकों से जल्दी करें कम
- क्या आप मोटापे से परेशान हैं, अपनाए ये आसान योगासन
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.