संजय दत्त की बायोपिक इस समय बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। रणबीर कपूर की एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। जिसकी वजह से इस फ़िल्म की कमाई दिन दूनी रात चौगनी बढ़ती जा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, संजू की अब तक करीब 237 करोड़ रूपये की कमाई हो चुकी है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त की बायोपिक ने नौवें दिन यानि शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर करीब 21 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने फर्स्ट वीक में कुल 202.51 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
#Sanju is 200 NOT OUT… Has an EXTRAORDINARY Week 1… Crosses *lifetime biz* of #3Idiots [₹ 202.47 cr] in 7 days… Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr, Tue 22.10 cr, Wed 18.90 cr, Thu 16.10 cr. Total: ₹ 202.51 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2018
बता दें, फिल्म ने पहले वीकेंड के पहले दिन शुक्रवार को 34.75 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 38.60 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 46.71 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 25.35 करोड़, पांचवे दिन मंगलवार को 22.10 करोड़, छठवें दिन बुधवार को 18.90 करोड़ और सातवें दिन 16.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
बॉक्स ऑफिस इंडिया (बीओआई) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ‘संजू’ से पहले ‘बाहुबली 2’ ने 26 करोड़ और ‘दंगल’ ने 22 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बीओआई के मुताबिक संजू ने कुल 9 दिनों में 234 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुका है और उम्मीद है कि दूसरे सप्ताह के वीकेंड तक फिल्म लगभग 255-260 करोड की कमाई कर लेगी.
#Sanju Has Humongous Second Saturday https://t.co/At4CfN4Ow3
— Box Office India (@Box_Off_India) July 8, 2018
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, परेश रावल, विक्की कौशल और करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं.
Updated On: July 8, 2018 11:18 pm