सैमसंग इंडिया ने आज अपना लेटेस्ट टैबलेट Galaxy Tab S7 FE और Tab A7 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों टैबलेट सबसे पहले यूरोपियन बाजार में लॉन्च किया गया था. Samsung Galaxy Tab S7 FE के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 46,999 रुपये और 6GB +128GB वेरिएंट की कीमत 50,999 रुपये रखी गई है.
Samsung Galaxy टैब A7 की करें तो इसको कंपनी ने 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है और यह वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है. टैब को मिस्टिक ग्रीन, मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और मिस्टिक पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया है. आइये जानते है Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से-
Samsung Galaxy Tab S7 FE: Price in India
सैमसंग Galaxy Tab S7 FE टैबलेट कीमत की बात करें तो भारत में इसकी शुरुआत 46,999 रुपये से शुरू होगी। Galaxy Tab S7 FE टैबलेट के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 46,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 50,999 रुपये है.
Samsung Galaxy Tab S7 FE: Specifications and Features
सैमसंग Galaxy Tab S7 FE टैबलेट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 12.4 इंच (2,560×1,600 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है. यह एस7 एफई एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. Galaxy Tab S7 FE टैबलेट में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. गैलेक्सी टैब एस7 एफई में 10,090mAh की बैटरी दी गई है जो 45वाट सुपर फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.
Put a fresh spin on school with the new #GalaxyTabS7FE, available in mystic green, pink, silver, and black. Study is better with play.
Learn more: https://t.co/QnKi8rvJwW pic.twitter.com/mNtdEuvb03
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) June 18, 2021
Galaxy Tab S7 FE के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में एक 8MP का कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया है. कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें एलटीई, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी 3.2 Gen1 पोर्ट शामिल है.
Samsung Galaxy Tab A7 Lite: Specifications and Features
सैमसंग Galaxy Tab A7 Lite टैबलेट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 8.7 इंच WXGA+ (1,340×800 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 15:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है. Galaxy Tab A7 Lite एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. इस टैब में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. पावर बैकअप के लिए टैब में 5,100mAh की बैटरी उपलब्ध है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy Tab A7 Lite कैमरे की बात के तो इसमें रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो Galaxy Tab A7 Lite में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Samsung Galaxy Tab A7 Lite: Price in India
सैमसंग Galaxy Tab A7 Lite टैबलेट के कीमत की बात करें, तो LTE वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है, जिसमें टैब का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। वहीं, इसके Wi-Fi मॉडल के सेम कॉन्फिग्रेशन की कीमत 11,999 रुपये है.
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: June 18, 2021 10:11 pm