Samsung Galaxy Tab S4 और Galaxy Tab A 10.5 हुआ लांच, जाने इसकी खासियत

साउथ कोरियन मोबाइल कंपनी सैमसंग ने आज Galaxy Tab S4 और Galaxy Tab A 10.5 को लॉन्च कर दिया है। Galaxy Tab S4 टैब Galaxy Tab S3 का अपडेटेड वर्जन है। Galaxy Tab S4 और Galaxy Tab A 10.5 में पहले से सैमसंग का स्मार्टथिंग्स ऐप इंस्टॉल होगा। इसकी मदद से यूज़र दूर रहने पर भी सारे कनेक्टेड डिवाइस और स्मार्ट होम्स को मॉनीटर कर पाएंगे। Samsung ने Galaxy Tab S4 के साथ DeX इंटीग्रेशन दिया है जिससे डेस्कटॉप जैसा अनुभव मिलेगा।

Samsung Galaxy Tab S4, Galaxy Tab A 10.5 की कीमत

Samsung Galaxy Tab S4 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत अमेरिका में 650 डॉलर (करीब 44,400 रुपये) है। तो वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 750 डॉलर (करीब 51,200 रुपये) में उपलब्ध होगा। लेकिन भारतीय बाजार में लांच करने की कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. और Samsung Galaxy Tab A 10.5 की कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy Tab S4 स्पेसिफिकेशन और फीचर

Samsung Galaxy Tab S4 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 10.5 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (2560×1600 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। और यह 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 287 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी वाली स्क्रीन है। और यह टेबलेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस डिवाइस में 4जीबी रैम, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 और 1.90GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Tab S4 के कैमरे की बात करे तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। अगर इस टेबलेट में स्टोरेज की बात करें तो इसके दो विकल्प में दिए गए है- 64 जीबी और 256 जीबी। दोनों ही वेरिएंट को 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ा सकते है ।

Samsung Galaxy Tab S4 के कन्नेक्टविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस+ग्लोनास और यूएसबी-टाइप सी उपलब्ध है.

Samsung Galaxy Tab A 10.5 स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab A 10.5 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 10.5 इंच का 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। इसमें टीएफटी एलसीडी पैनल है जो डब्ल्यूयूएक्सजीए (1920×1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला है। और यह टेबलेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। इसमें 4 जीबी रैम उपलब्ध है. Samsung Galaxy Tab A 10.5 में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है और फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Galaxy Tab A 10.5 की स्टोरेज 32 जीबी है और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते है। टैबलेट की बैटरी 7300 एमएएच की है.

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें 4जी एलटीई (वैकल्पिक), वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस+ग्लोनास और यूएसबी-टाइप सी उपलब्ध है।