Samsung Galaxy Tab A 10.5 टैबलेट भारत में लॉन्च, जैन इसके फीचर्स और कीमत

Advertisements
Advertisements

Samsung Galaxy Tab A 10.5 टैबलैट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस टैबलेट की भारतीय बाजार में कीमत 29,990 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए की खासियत यह है कि इसमें 10.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इस टैबलट में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy Tab A 10.5 टैबलैट में पावर बैकअप के लिए 7300 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। Samsung Galaxy Tab A 10.5 टैबलेट को 13 अगस्त से ऑनलाइन इ-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Tab A 10.5 की कीमत

भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 10.5 टैबलेट 29,990 रुपये में उपलब्ध होगा। और यह टैबलेट 13 अगस्त से सैमसंग ऑनलाइन शॉप और फ्लिपकार्ट दोनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग का यह टैबलेट ब्लैक और अर्बन ब्लू कलर में यूजर के लिए उपलब्ध होगा।

Advertisements

Samsung Galaxy Tab A 10.5 स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab A 10.5 टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 10.5 इंच का 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें टीएफटी एलसीडी पैनल है जो डब्ल्यूयूएक्सजीए (1920×1200 पिक्सल) वाला रिजॉल्यूशन उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए 10.5 टैबलेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. और इसमें 4 जीबी की रैम उपलब्ध है।

Advertisements

Samsung Galaxy Tab A 10.5 टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है और फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। टैबलेट में पहले से बच्चों के लिए कई कंटेंट इंस्टॉल होंगे। इसमें आपको 3D सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा। Galaxy Tab A में क्वॉड स्पीकर दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमॉस के साथ आते हैं। Galaxy Tab A 10.5 की स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है और इसे 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इसको बढ़ा सकते है।

Galaxy Tab A 10.5 के कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4जी एलटीई (वैकल्पिक), वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस+ग्लोनास और यूएसबी-टाइप सी फीचर्स उपलब्ध है। टैबलेट की बैटरी 7300 एमएएच की है।

Updated On: August 9, 2018 8:28 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *