सैमसंग मोबाइल ने अपने Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन के 8GB और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को भारत में लांच कर दिया है. फ़ोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसी साल फरवरी महीने में सैमसंग ने Galaxy M31 को 6GB रैम ऑप्शन 64GB और 128GB वाले दो स्टोरेज के साथ भारत में लांच किया था. जिनकी भारतीय बाजार में कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है.
Samsung Galaxy M31 के इस फोन को आधकारिक तौर पर सैमसंग की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालांकि अभी इस फोन की बिक्री कब होगी इसके बारे में कोई अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन की प्री बुकिंग भारत में शुरू, जाने फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy M31 के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है. इसमें 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ Exynos 9611 प्रोसेसर मौजूद है. प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है.
Samsung Galaxy M31 कैमरा फीचर
सैमसंग गैलेक्सी M31 स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का दिया गया है. साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा उपलब्ध है. पॉवर सप्लाई के लिए इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy J2 Core 2020 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत