साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 को भारत में लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy M12 में 48MP का कैमरा का सेटअप दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन वियतनाम में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम 12 के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. Samsung Galaxy M12 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 है, जबकि 6जीबी रैम और 128जीबी वेरिएंट की कीमत 13,499 है.
Samsung Galaxy M12 के परफॉरमेंस और पावर बैकअप को बेहतर बनाने के लिए इसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है. 18 मार्च से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon, Samsung.com और रिटेल स्टोर्स पर इस स्मार्टफोन की ब्रिकी शुरू होगी. आइए जानते है Samsung Galaxy M12 के फीचर्स और कीमत के बारे में –
The #MonsterReloaded challenge – Outrun the M12 is over. And the verdict is finally out. Team M12 tried their best to outrun the #GalaxyM12. But they couldn’t. After all, the Monster has been reloaded with an 8nm Processor, a 90Hz Display and a True 48MP Camera. pic.twitter.com/GpiqWeMiWc
— Samsung India (@SamsungIndia) March 11, 2021
Samsung Galaxy M12 स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है. Samsung Galaxy M12 में एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. Samsung Galaxy M12 फोन का सबसे खास फीचर इसमें दिया गया 6,000 mAh की बड़ी बैटरी है. सैमसंग गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Samsung Galaxy M12 कैमरा
Samsung Galaxy M12 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमे 48MP के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy M12 के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ यह फोन तीन कलर्स- ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर में आता है.
India News, Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.
Updated On: March 12, 2021 9:05 am