दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A22 को भारत में लॉन्च कर दिया है. Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन में 90Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Samsung Galaxy A22 को जून के पहले सप्ताह में यूरोप में लॉन्च किया गया था. जिसकी वजह से इस फोन के फीचर्स लीक हो गए थे. फोन में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है. आईए जानते हैं Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Samsung Galaxy A22 Specifications
Galaxy A22 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है. फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
सैमसंग गैलेक्सी ए22 स्मार्टफोन Android 11 आधारित One UI 3.1 Core पर काम करता है.Samsung Galaxy A22 डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. फोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. Galaxy A22 फोन 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 1TB तक बढ़ा सकते है.
Samsung Galaxy A22 Camera
Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Galaxy A22 में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिवटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट उपलब्ध है.
Samsung Galaxy A22 Price in India
Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो भारत में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये तय की गई है. फोन को ब्लैक और मिंट कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
इन्हें भी पढ़ें
- Realme C11 2021 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
- Vivo V21e 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
- JioFiber Postpaid Plans: रिलायंस जियो फाइबर का नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च, जानिए कीमत और सुविधाएं
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.