सलमान की भारत में कैटरीना कैफ होगी हीरोइन, ट्विटर पर ऐसे किया स्वागत

सलमान खान की आने वाली फिल्म भारत को जबसे प्रियंका चोपड़ा छोड़ कर गयी है तबसे हर कोई ये जानना चाह रहा था कि इस फिल्म की सलमान की हीरोइन कौन होगी और प्रियंका की जगह कौन लेगा. लेकिन इस सस्पेंस से पर्दा हट चुका है. जी हाँ स्वयं सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से उस हीरोइन का फोटो शेयर किया। सलमान की इस फिल्म में प्रियंका की जगह अब कटरीना कैफ लेंगी.

सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कैटरीना की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- एक सुंदर सुशील लड़की जिसका नाम कटरीना कैफ… स्वागत है आपका भारत की जिंदगी में…’सलमान ने बिल्कुल अपने ही अंदाज में कैटरीना का वेलकम किया है।

आपको बता दे कि, प्रियंका चोपड़ा ने ‘भारत’ की शूटिंग शुरू होने से कुछ दिनों पहले ही यह ऐलान कर दिया कि वो इस फिल्म में काम नहीं करेंगी। सलमान खान की ‘भारत’बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा की कमबैक फिल्म मानी जा रही थी लेकिन उनके ऐलान के बाद हर कोई चौंक गया। कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा ने ये फिल्म अपनी शादी के लिए छोड़ी है।

Updated On: July 30, 2018 10:16 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें