जहां एक तरफ पुरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus vaccine) ने तबाही मचा रखा है करीब 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है. अब इस खतरनाक वायरस की रोकथाम के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. रूस ने कोरोना की पहली वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है.
रूस की सेकेनोफ़ यूनिवर्सिटी ने कहा है कि उसने खतरनाक कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली है. इस वैक्सीन का क्लीनिकल परीक्षण पूरा कर लिया गया है. यूनिवर्सिटी में इस परीक्षण की मुख्य शोधकर्ता इलीना स्मोलयारचुक ने बताया कि परीक्षण में सामने आये रिजल्ट में वैक्सीन प्रभावी सिद्ध भी हुआ है.
जानिए भारतीय सेना को मिले चिनूक, अपाचे हेलीकॉप्टर की खासियत, जिससे चीन और पकिस्तान है परेशान
भारत में रूस के दूतावास ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी और इसे कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया की पहली वैक्सीन बताया. सेचेनोव यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर क्लीनिकल रिसर्च ऑन मेडिकेशन की प्रमुख इलीना स्मोलयारचुक ने बताया, “रिसर्च पूरा कर लिया गया है और इससे साबित हुआ है कि वैक्सीन सुरक्षित है. वॉलंटियर्स को 15 जुलाई और 20 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.”
🦠#Sechenov University has successfully completed tests on volunteers of the world's first vaccine against #COVID19.
"The #vaccine is safe. The volunteers will be discharged on July 15 and July 20", chief researcher Elena Smolyarchuk told TASS ➡️ https://t.co/jVrmWbLvwX pic.twitter.com/V8bon4lieR
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) July 12, 2020
आपको बता दें भारत ने भी अपनी पहली कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली गई है और इसका परीक्षण चल रहा है. भारत के तीन मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन्स ने मिल कर इसे बनाया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी और भारत बायोटेक के संयुक्त प्रयास से कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ तैयार किया है.
Input from News 18 Hindi
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: July 13, 2020 9:49 am