RRB Recruitment 2018: 2 करोड़ उम्मीदवारों के लिए आयी बुरी खबर

RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे ने अभी हाल ही में अपने 1 लाख पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोगो ने आवेदन किया था.

Advertisements
Advertisements

RRB Recruitment 2018: भारतीय रेलवे ने अभी हाल ही में अपने 1 लाख पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली थी. जिसके लिए लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोगो ने आवेदन किया था. मीडिया खबरों के मुताबिक लगभग 1 लाख भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में देरी हो सकती है. इसका कारण यह है कि 1 लाख रिक्त पदों के लिए रिकॉर्ड 2 करोड़ 37 लाख आवेदन आएं हैं यानि एक पद के लिए 237 दावेदार हैं.

सभी आवेदनों की छटाई में रेल प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. इसके बाद सभी राज्यों में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ परीक्षा केंद्रों की बुकिंग दूसरी चुनौती है. यही नहीं प्रवेश पत्र वितरण भी एक अलग समस्या है. जिससे अधिकारियों को निपटना पड़ रहा है.

Advertisements

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फरवरी में अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि मई में प्रवेश पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी लेकिन एक लाख रिक्त पदों के लिए दो करोड़ 37 लाख आवेदन आने से रेलवे परेशान में है.

Advertisements

सभी आवेदनों की छटनी में रेलकर्मियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है. इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने विभिन्न पदों के लिए आयु शैक्षिक योग्यता व फीस में संशोधन किए जिस कारण भी अधिकारियों को मेहतन करनी पड़ रही है. अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र कब तक वितरण किए जाएंगे और परीक्षा कब तक आयोजित की जाएगी. इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

जबकि रेलवे फरवरी-मार्च में दावा कर रहा था कि दिसंबर 2018 तक प्रवेश पत्र जारी करने, परीक्षा कराने, फिजिकल-मेडिकल टेस्ट आदि पूरा कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी लेकिन मौजूदा हालत को देखते लग रहा है कि परीक्षा समय पर आयोजित नहीं हो सकेगी.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 29, 2020 2:47 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *