मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने दो नए मॉडल कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 को अमेरिकी बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत क्रमशः 5,799 डॉलर (करीब 4,21,558 रुपये) और 6,749 डॉलर (करीब 4,90,618 रुपये) के बीच रखी है। इन दोनों मोटरसाइकिल में ट्विन सिलेंडर हैं।
इन्हें अगले साल से भारत, ब्रिटेन और यूरोप के बाजार में बेचा जाएगा। अमेरिकी बाजार के लिए रॉयल एनफील्ड ने तीन साल की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) की पेशकश की है। कीमत के आधार पर इसका मुकाबला BMW G310 R, KTM 390 ड्यूक और कावासाकी निंजा 300 से होगा।
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 और इंटरसेप्टर 650 फीचर्स
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स के फीचर्स की बात करे तो इसमें पूरी तरह नई चैसी का इस्तेमाल किया गया है। इन बाइक्स में 648cc, एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड पैरेलेल-ट्विन मोटर इंजन दिया जाएगा, जो 7250rpm पर 47bhp की पावर और 5250rpm पर 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस होगा।
रॉयल एनफील्ड 650 की टॉप स्पीड 163kmph होगी। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क दी जाएगी। इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 में ABS स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।
Updated On: June 29, 2020 7:00 am