रॉयल एनफील्ड ने अपनी लिमिटेड एडिशन को क्लासिक 500 पेगासस को भारत में ३० मई को लांच करने जा रहा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 का पेगासस लिमिटेड एडिशन द्वितीय विश्वयुद्ध से प्रेरित है।
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस लैजेंडरी RI/WD फ्लाइंग फ्ली 125 मोटरसाइकिल को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिसे वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान वेस्टवुड, ब्रिटेन में निर्माता की अंडरग्राउंड फेसिलिटी में बनाया गया था। इसका इस्तेमाल ब्रिटिश पैराट्रूपर्स द्वारा किया जाता था और इसे आमतौर पर फ्लाइंग फ्ली के नाम से जाना जाता था।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस लिमिटेड एडिशन इंजन स्पेसिफिकेशन
अगर इसके इंजन बात करे तो कंपनी ने क्लासिक सीरीज का ही 499 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। जो की 27.2 bhp पावर और 41.3 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने म सक्षम है। कंपनी भारत में 1000 यूनिट्स में से 250 यूनिट्स बेचेगी।
बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड ‘पेगासस’ मॉडल दो रंगों में सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रैब ग्रीन में उपलब्ध होगा। कंपनी ने बाइक का चेसिस, ब्रेक्स और टायर्स स्टैंडर्ड मॉडल से लिए हैं और इसका भार 194 kg है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 पेगासस लिमिटेड एडिशन क़ीमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 लिमिटेड एडिशन की कीमत 4,999 ब्रिटिश पौंड है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 4.5 लाख रुपए होती है. कंपनी इस लिमिटेड एडिशन की ऑनलाइन बुकिंग जुलाई 2018 से शुरू की जाएगी। हलाकि भारतीय बाज़ारो के लिए इसकी कोई आधिकारिक कीमत तय नहीं की गयी है।