अगर आप भी RO प्यूरिफायर का पानी पीते है, तो ये वीडियो जरूर देखे

RO Purifier Water Side Effects In Hindi: एक शोध (Research) से पता चला है कि जब आरओ पानी फिल्टर करता है तो वह इस पानी में से अच्छे और बुरे दोनों मिनरल्स को पूरी तरह निकाल देता है.
Advertisements
Advertisements

एक शोध (Research) से पता चला है कि जब आरओ पानी फिल्टर करता है तो वह इस पानी में से अच्छे और बुरे दोनों मिनरल्स को पूरी तरह निकाल देता है. इस तरह का पानी पीने सेहत के लिए हानिकारक होता है. आरओ का इस्तेमाल वही करना चाहिए जहां टीडीएस की मात्रा बहुत ज्यादा हो ऐसे क्षेत्रों में आप आरओ की मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लंबे समय तक आरओ का उपयोग करना वास्तव में नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए जहां तक संभव हो क्लोरीन (Chlorine) का इस्तेमाल करें जिससे पानी में उपस्थित लाभदायक बैक्टीरिया नष्ट नहीं होते और इसकी तुलना में ये काफी सुरक्षित होता है.

Advertisements
Advertisements

आरओ का पानी फिल्टर (Filter) करने में पानी में उपस्थित जरूरी कैल्शियम और मैग्नीशियम 90% से 99% तक नष्ट हो जाते हैं. इस तरह का पानी पीने से आपके शरीर में नुकसान होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. नीचे दिए हए इस वीडियो को देखकर अपनी चिंता को दूर करें.

Facebook