तेजप्रताप यादव ने दिखाया ‘नो एंट्री नीतीश चाचा’ का बोर्ड

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ‘नो एंट्री’ का पोस्टर दिखा दिया। तेजप्रताप ने मंगलवार को एक पोस्टर मीडिया को दिखाया जिस पर ‘नो एंट्री, नीतीश चाचा’ लिखा नजर आ रहा है।

तेजप्रताप ने दो दिन पहले ही कहा था कि वह अब घर के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगा देंगे। उन्होंने कहा था, अब नीतीश चाचा के महागंठबंधन में शामिल होने का प्रश्न ही नहीं है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के महागठबंधन में फिर से प्रवेश की किसी संभावना से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में अब नीतीश कुमार के आने का प्रश्न ही नहीं है।

अपने अनोखे कार्यो और बयानों से चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण भाजपा, जदयू के नेताओं ने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट हैक करा दिए थे।

तेजप्रताप ने सोमवार को अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर की थी जिनमें उन्होंने परिवार और पार्टी में उनकी उपेक्षा किए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था उनकी पार्टी के ही कई लोग उनके विरुद्घ अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि राजद के नेता ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टटू और विधान पार्षद (एमएलसी) सुबोध राय गलत अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जब वह इसकी शिकायत मां राबड़ी देवी से करते हैं तो उन्हें ही डांट पड़ जाती है। इस कारण वे काफी दबाव में हैं। उन्होंने राजनीति छोड़ने की बात भी कही थी।

इसके बाद हालांकि यह पोस्ट हटा ली गई और तेज प्रताप ने अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने का दावा किया।

Updated On: July 3, 2018 11:44 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *