Rishi Kapoor Health News: ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर फैंस मांग रहे हैं दुआएं

Advertisements
Advertisements

Rishi Kapoor Health News:  बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर ऋषि कपूर की तबियत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर को कैंसर से संबंधित समम्स्या की वजह से आईसीयू में भर्ती किया गया है. पिछले कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे. अस्पताल में भर्ती होने की सुचना उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने दी.

रणधीर कपूर ने बताया कि, वो कैंसर पीड़ित है और उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उनकी हालत स्थिर है. ऋषि कपूर की अस्पताल में भर्ती होने की सुचना जैसे ही उनके फैंस को पता चला तो उन्होंने उनकी सलामती के लिए सोशल मीडिया पर दुआएं मांगना शुरू कर दिया।

Advertisements

Advertisements

आपको बता दें, साल 2018 में ऋषि कपूर पता चला कि उन्हें कैंसर की बीमारी है. इसके लिए वो अपना इलाज करवाने के लिए अमेरिका भी गए थे. वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर का इलाज चला. पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में इलाज कराने के बाद वो भारत लौटे थे। जब ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में थे, तब उनके बेटे रणबीर कपूर और उनकी पत्नी नीतू सिंह भी काफी दिनों उनके साथ थे.

Facebook