Rishi Kapoor Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह पौने नौ बजे मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया. वो दो साल से ल्यूकेमिया कैंसर की बीमारी से जंग लड़ रहे थे. बुधवार रात को सांस लेने में परेशानी के कारण उनकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली. सबसे पहले ऋषि कपूर के निधन की खबर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी और ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर ने भी कहा कि ऋषि हमारे बीच नहीं रहे. जिसके बाद पुरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गयी.
ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके परिवार की ओर से जारी किए गए बयान में यह बताया गया कि “करीब दो साल तक वे इस बीमारी से लड़ते रहे. अब उनका ये कैंसर आखिरी स्टेज में पहुंच गया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उल्लेखनीय है कि ल्यूकेमिया को ब्लड कैंसर भी कहा जाता है. इस कैंसर से प्रमुख रूप से खून और बोन मैरो प्रभावित होते हैं.”
आपको बता दें, अभी एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल को मशहूर अभिनेता इरफान खान ने इस दुनिया को छोड़ दिया। अब इरफान के निधन के 1 दिन बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए. हिंदी सिनेमा जगत ने दो दिन में दो अनमोल हीरों को खो दिया है. दोनों की मौत भी कैंसर के चलते ही हुई है.