सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग ऐंगल से जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे दिन की पूछताछ में उन्होंने मान लिया कि उन्होंने ड्रग्स ट्राई किया है। इस दौरान जिस चीज ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह रिया की टी-शर्ट थी।
दरअसल, रिया ने जो टी-शर्ट पहन रखी थी, उसमें एक खास मेसेज लिखा था। अब यह तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। रिया ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस पर लिखा था, ‘Roses are red, violets are blue, Let’s smash patriarchy, Me and you..’ इसका अर्थ यही था कि आओ, मैं और तुम पितृसत्ता को ध्वस्त करते हैं।
सुशांत के इर्द-गिर्द थे रिया के जवाब
अब रिया की टी-शर्ट पर लिखे मेसेज को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। गिरफ्तारी के बाद अब रिया की कोर्ट में पेशी होनी है। बता दें, तीसरे दिन की पूछताछ में रिया के सारे जवाब सुशांत के इर्द-गिर्द थे। वह हर सवाल के जवाब में यही कह रही थीं कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स मुहैया करवाती थीं, सुशांत ड्रग्स लेते थे, वह सुशांत के कहने पर ही ड्रग पेडलर से बात करती थीं।
बाद में रिया ने किया कबूल
इस पर एनसीबी के अधिकारियों ने कहा कि वह जो कह रही हैं, वह ड्रग पेडलिंग और ड्रग्स के व्यापार के अंतर्गत आता है। ऐसे में उन्हें इसके लिए ज्यादा लंबी सजा होगी क्योंकि वह ड्रग्स मंगवाती थीं, खरीदती थीं और पेडलर्स के संपर्क में थीं। अधिकारियों ने रिया से कहा कि बेहतर होगा, यदि आपने ड्रग्स लिया है तो उसे कबूल कर लें। बताया जाता है कि इसके बाद रिया टूट गईं और उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने ड्रग्स ट्राई भी किया है।
News Source: Nav Bharat Times