Republic Day 2021: आज देश अपना 72वें गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) मना रहा है. आज ही के दिन साल 1950 को हमारे देश का संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था और इसके साथ ही हमारा भारत देश पूर्ण गणराज्य देश बना था. आज के दिन देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया. जहां देश के अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों के साथ भरतीय सेना की ताकत यहां दिखाई दी.
गणत्रंत दिवस परेड में पहली बार राफेल लड़ाकू विमान ने अपना दम दुनिया के सामने दिखाया. गणत्रंत दिवस के मौके पर हर धर्म और हर जाति के लोग मिलकर तिरंगा फहराते हैं और सलामी देते हैं. इस मौके पर देश के भरतीय क्रिकेटरों ने भी ट्वीट करते हुए 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं, जो इस प्रकार हैं-
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 72वें गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं.’
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस शुभअवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें.’
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लोगों को गणत्रंत दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा-
रवि शास्त्री (Ravi Shastri):
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):
इरफान पठान (Irfan Pathan):
हर साल 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाता है. इस दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग इस दिवस को धूमधाम से मनाते हैं और राष्ट्रीय ध्वज भी फहराते हैं.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.