JioFiber Postpaid Plans: देश में रिलायंस जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में जब से अपना कदम रखा है तब से इस इडस्ट्री में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आए दिन कोई ना कोई प्लान्स लेकर आती रहती है. इसी क्रम में रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए जियो फाइबर का नया पोस्टपेड प्लान लेकर आई है. जिसमे ग्राहकों की बल्ले-बल्ले है.
बता दें, जियो फाइबर पोस्टपेड प्लान्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये है. इस प्लान के तहत रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को मुफ्त में राउटर देगा. और इसके साथ ही रिलायंस ग्राहकों से कोई भी इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं वसूलेगा. इस प्लान का ग्राहकों को तभी फायदा मिलेगा जब वह कम से कम 6 महीने का प्लान लेंगे.
Vivo Y73 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और दमदार फीचर्स
आपको बता दें रिलायंस जियो फाइबर (JioFiber) का 399 रूपये प्रति महीने का प्लान 17 जून 2021 ग्राहकों के लिए लॉन्च होगा. इस प्लान में उपभोक्तओं को 1500 का इंस्टॉलेशन फीस नहीं देना पड़ेगा. इस वजह से ग्राहकों के 1500 रूपये बचेंगे और साथ ही राउटर भी मुफ्त में मिलेगा. आइये जानते है कि रिलायंस जियो फाइबर के प्लान्स (JioFiber Postpaid Plans) के बारे में विस्तार से
रिलायंस जियो फाइबर पोस्टपेड प्लान – JioFiber Postpaid Plan
- JioFiber 399 Postpaid Plan: इस प्लान के तहत यूजर को 30 Mbps स्पीड के साथ डेटा मिलेगा.
- JioFiber 699 Postpaid Plan: इस प्लान के साथ ग्राहकों को 100 Mbps स्पीड के साथ डेटा दिया जाएगा है.
- JioFiber 999 Postpaid Plan: इस प्लान तहत ग्राहकों को 150 Mbps स्पीड से डेटा मिलेगा है.
- JioFiber 1499 Postpaid Plan: रिलायंस जियो के 1499 रुपये वाले प्लान तहत ग्राहकों को 300 Mbps स्पीड से डेटा मिलेगा.
WhatsApp Tips: अपने सीक्रेट चैट को व्हाट्सएप पर कैसे करें हाइड, यहां जानिए
आपको बता दें, JioFiber 999 Postpaid Plan में ग्राहकों को Jio Fiber कनेक्शन के साथ फ्री OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अमेजन प्राइम, डिजनी हॉटस्टार, सोनी लिव, जी-5, वूट सेलेक्ट, सन नेक्स्ट और होईचोई जैसे 14 पॉपुलर OTT ऐप्स मिलेंगे.
लाइफस्टाइल से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.