ओप्पो मोबाइल की सब ब्रांड रियलमी ने 5G की दुनिया में अपना कदम रख दिया है. रियलमी ने आज अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Realme X7 Max 5G को MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन 3 कलर और 2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. फोन में 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और 50W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. फोन में 4500mAh की बैटरी, 50W फास्ट चार्जिंग और 64-मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध हैं. आइये जानते इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में
Realme X7 Max 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.43 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. यह फ़ोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है. फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है. स्मार्टफोन में पावर के लिए MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलता है. फोन में 50W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है.
Introducing, the #realmeX7Max5G with India's 1st MediaTek Dimensity 1200 5G Processor, 120Hz Super AMOLED Fullscreen, 50W SuperDart Charge, Sony 64MP Triple Camera.
Starting from ₹26,999, First Sale at 12 PM, 4th June.#FutureAtFullSpeed
Know more: https://t.co/U01O6nFK3c pic.twitter.com/6vsP2bBjmZ
— realme (@realmeIndia) May 31, 2021
Realme X7 Max 5G के कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो यह डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. फोन की मोटाई 8.4mm है और वजन 179 ग्राम है.
Realme X7 Max 5G कैमरा
फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर f/1.8 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें १६ मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध है.
Realme X7 Max 5G की कीमत
Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है तो वही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है. स्मार्टफोन एस्ट्रॉयड ब्लैक, मर्करी सिल्वर और मिल्की वे कलर में उपलब्ध है. स्मार्टफोन की सेल 4 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और बड़े ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए शुरू होगी.
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: May 31, 2021 9:12 pm