Realme C15 Qualcomm एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसके स्पेसिफिकेशन्स MediaTek वेरिएंट जैसे ही हैं. केवल प्रोसेसर को छोड़कर. Realme C15 जब अगस्त में लॉन्च हुआ था तो उसमें Helio G35 प्रोसेसर दिया गया था, जबकि नए क्वॉलकॉम एडिशन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है. Realme C15 क्वॉलकॉम एडिशन की कीमत 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट के लिे 10,999 रुपये रखी गई है.
ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन पावर ब्लू और पावर सिल्वर में खरीद पाएंगे. MediaTek वेरिएंट की तुलना में क्वॉलकॉम एडिशन 500 रुपये ज्यादा महंगा है. नए फोन की बिक्री 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से की जाएगी.
आपको बता दें रियलमी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर शुरुआत में 3GB+ 32GB की बिक्री 9,499 रुपये में और 4GB + 64GB वेरिएंट की बिक्री 10,499 रुपये में करेगी.
Realme C15 क्वॉलकॉम एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स
इसके स्पेसिफिकेशन्स पुराने MediaTek वेरिएंट जैसे ही हैं. ये फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप (13MP + 8MP + 2MP + 2MP) दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर रियर माउंटेड है और इसकी बैटरी 6,000mAh की है. साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
Source: Aajtak