Realme C11 2021 स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ओप्पो की सब-ब्रांड कंपनी रियलमी ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Realme C11 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisements
Advertisements

ओप्पो की सब-ब्रांड कंपनी रियलमी ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Realme C11 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. Realme C11 2021 स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर UniSoC SC9863 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि 2 जीबी रैम से लैस है.

आपको बता दें, Realme C11 2021 पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 का अपग्रेडेड वर्जन है. Realme C11 2021 फोन सिंगल रियर कैमरा, 20:9 डिस्प्ले के साथ आता है.आइये जानते है Realme C11 (2021) स्मार्टफोन कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में-

Advertisements

Realme C11 2021 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

नए Realme C11 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बात करें तो इसमें 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी 89.5 प्रतिशत है. फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है. फोन Android 11 पर Realme UI 2.0 के साथ टॉप पर चलता है. फोन में पावर बैकअप के लिए दमदार 5,000mAh की बैटरी दी गई है. नए Realme C11 स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisements

Realme C11 कैमरा

Realme C11 2021 समर्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस-ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

Realme C11 2021 स्मार्टफोन की कीमत

नए Realme C11 स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में 6,999 रुपये है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिलता है. नए Realme C11 को आप Realme.com के माध्यम से खरीद सकते है. यह फोन दो कलर ऑप्शन कूल ब्लू और कूल ग्रे में खरीद के लिए उपलब्ध होगा.

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 29, 2021 8:09 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *