Realme 9 4G Price in India: रियलमी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मॉडल Realme 9 4G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खाशियत यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा लगा हुआ है. इसके आलावा यह फोन में बहुत सारी खूबियों से लैस है. आइए जानते हैं फोन की क्या है कीमत और इसके अन्य फीचर्स के बारे में
Realme 9 4G की कीमत
रियलमी 9 4जी स्मार्टफोन को बाजार में २ वेरिएंट में उतारा गया है. Realme 9 4G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है. Realme 9 4G फोन को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. हालांकि, पहली सेल में इस फोन को आप 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में फ्लिपकार्ट वेबसाइट से खरीद सकते है.
रियलमी 9 4G की स्पेसिफिकेशन
रियलमी 9 4जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बात करे तो इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. यहफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB तक RAM के साथ आता है. एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है.
Realme 9 4G का कैमरा
रियलमी 9 4जी कमरे की बात करे तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप कड़िया गया है. फोन में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HM6 ‘ProLight’ दिया गया है. वहीं, फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.
Introducing the #realme9 with:
👉108MP ProLight Camera
👉90Hz Super AMOLED Display
👉Snapdragon™️ 680 ProcessorStarting at
👉6GB+128GB, ₹15,999*
👉8GB+128GB, ₹16,999*
First Sale at 12PM, 12th April on https://t.co/HrgDJTI9vv & @Flipkart.#CaptureTheSpark*T&C Apply pic.twitter.com/rpUPljZfey
— realme (@realmeIndia) April 7, 2022
रियलमी 9 4जी स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1 और USB टाईप-सी पोर्ट उपलब्ध है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है. जिसके साथ 33W डार्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
ये भी पढ़ें
- Father’s Day 2022 Date: फादर्स डे कब है ? जानिए इसका महत्व और इतिहास
- Health Tips: शरीर को स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये जबरदस्त उपाय, रहेंगे फिट
- Ear Pain Symptoms: जानिए कान में दर्द के कारण, लक्षण और इलाज
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: April 7, 2022 9:35 pm