Real Egg vs Plastic Egg: किसी ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि, सेहद बनाने वाले अंडे अब सेहद बिगड़ कर किसी को भी बीमार भी कर सकतें हैं. इन दिनों बाज़ार में खूब तेज़ी से प्लास्टिक के अंडे बेचे जा रहें हैं, और अब शायद हर दुकान पर भी यही अंडे बिक रहें हैं.
शायद खुद दुकानदार को भी नहीं पता कि, वह जो अंडे बेच रहा है असली हैं या फिर प्लास्टिक के. हमारे शरीर को प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और ओमेगा3 फैटी एसिड से भरपूर रखने वाला अंडा अब बन चूका है नखलि, नकली अंडे आपकी सेहत को भरी नुकसान कर सकते हैं.
अब आपके लिए ज़रूरी है कि नकली और असली अंडों के बीच का अंतर जानना. इन दोनों के बीच फर्क महसूस करना एक मुश्किल काम है, लेकिन नामुनकिन नहीं. आइये आपको बताते है कि आप किस तरह प्लास्टिक के अंडे की बहुत आसानी से पहचान कर सकते है.
Real Egg vs Plastic Egg | इस तरह करें प्लास्टिक अंडे की पहचान
- प्लास्टिक अंडे की बाहरी परत थोड़ी चमकीली और खुरदुरी होती है
- प्लास्टिक के अंडे आकार में असली अंडे से छोटे होते हैं.
- Plastic Egg का छिलका थोड़ा सख्त होता है. छिलके के अंदर रबरनुमा कोटिंग होती है.
- प्लास्टिक अंडे का भीतरी हिस्सा उबालने के बाद सख्त हो जाता है.
- Plastic Egg जल्दी खराब नहीं होता और ना इससे गंध आती है.
- अंडे को बाहर खुले में रखने पर इसमें मक्खियां, चीटियां, अन्य कीड़े नहीं लगते।
- इस तरह के अंडे को बनाने में असली अंडों के मुकाबले बहुत कम खर्च आता है.
- Plastic Egg को फोड़ने से पहले हिलाने पर अंदर से आवाज़ होती है.
- प्लास्टिक के अंडे उबलने के बाद पानी में नहीं डूबते, ये अंडे पानी के ऊपर ही तैरने लगते हैं.
- प्लास्टिक के अंडे का यॉर्क असली अंडे के मुकाबले कुछ अधिक पीला होता है.
- प्लास्टिक के अंडे के छिलके को जलाने पर इसमें प्लास्टिक के जलने की गंध आती है.
इन्हें भी पढ़ें
- Sattu Ka Paratha Recipe – घर पर स्वादिष्ट सत्तू का पराठा कैसे बनाएं
- Dum Aloo Recipe in Hindi – घर पर स्वादिष्ट दम आलू कैसे बनाएं, यहां जानिए
- Rajma Masala Recipe In Hindi: राजमा मसाला रेसिपी कैसे बनाएं, यहां जानें
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: October 1, 2022 12:15 pm