रमजान 2023: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज से दे रमजान की मुबारकबाद

Happy Ramadan (Ramzan Mubarak) 2023 Wishes, Quotes, Status in Hindi: रमजान महीने के दौरान परिवार के लोग एक दूसरे रमजान की बधाई भी देते है. आज के इस लेख में हम आपके लिए रमजान के पर्व पर बधाई सन्देश लेकर आएं है जिन्हें आप एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है.
Ramadan 2023 Wishes: रमजान पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेज से दे रमजान की मुबारकबाद (Image Source: Pixabay)

रमजान पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास मैसेज से दे रमजान की मुबारकबाद

Advertisements

Ramadan 2023 Wishes: रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है और इसे इस्लाम का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. यह दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा उपवास, प्रार्थना के रूप में मनाया जाता है. रमजान के दौरान, मुसलमान भाई और बहन भोर से सूर्यास्त तक उपवास करते हैं, खाने, पीने और अन्य शारीरिक जरूरतों से दूर रहते हैं। इस महीने में मुसलमान पुरे दिन अल्लाह को याद करने, इबादत और अच्छे कार्यों को बढ़ाने का प्रयास करते हैं. रोज़ा हर शाम को इफ्तार नामक भोजन के साथ तोड़ा जाता है.

रोजे के अलावा मुसलमान रमजान के दौरान नमाज और कुरान पढ़ने में समय बिताते हैं. मुसलमानों को विशेष रूप से इस महीने के दौरान जरूरतमंद लोगों को दान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

Advertisements

रमजान महीने के दौरान परिवार के लोग एक दूसरे रमजान की बधाई भी देते है. आज के इस लेख में हम आपके लिए रमजान के पर्व पर बधाई सन्देश लेकर आएं है जिन्हें आप एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है.

इस दिन से शुरू हो सकता है रमजान

ईस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल रमजान 22 मार्च, गुरुवार को शुरू होने की उम्मीद है और 21 अप्रैल 2023, शुक्रवार के दिन अंतिम रोजा रखा जायेगा. इसलिए ईद-उल-फितर का पर्व 22 या 23 अप्रैल को मनाया जायेगा. रमजान महीने में लोग सुबह सूरज निकलने से पहले उठते है और सेहरी करते है और शाम को सूरज ढलने के बाद इफ्तार करके रोजा खोलते हैं.

Advertisements

Ramadan 2023 Wishes in Hindi | रमजान मुबारक विशेज

  1. बे-जुबानों को जब वो जुबान देता है,
    पढ़ने को फिर वो कुरान देता है,
    बख्शने पर आए जब उम्मत के गुनाहों को,
    तोहफे में गुहगारों को रमजान देता है.
  2. रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी,
    मिले सबको ढेरों खुशियां और न रहे कोई इच्छा अधूरी.
  3. आपकी सब तमन्नाएं पूरी हो जाएं,
    हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
    आमीन से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
  4. रमजान का चांद देखा,
    रोजे की दुआ मांगी,
    रोशन सितारा देखा,
    आप की खैरियत की दुआ मांगी,
    रामादान मुबारक 2023
  5. खुशियां नसीब हो जन्नत नसीम हो
    तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
    कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
    मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
    आप सभी को रमजान मुबारक!
  6. चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
    इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
    हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
    बस यही दुआ है खुदा से हमारी,
    आप सभी को रमज़ान मुबारक
  7. मुबारक हो आपको खुदा की दी यह ज़िंदगी खुशियों से भरी रहे,
    आपकी यह ज़िंदगी ग़म का साया कभी आप पर न आए दुआ है,
    यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं रमज़ान मुबारक.
  8. रमज़ान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं,
    आपका मुकद्दर हो इतना रोशन कि,
    आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं,
    रमज़ान मुबारक 2023
  9. मजहब की दीवार पर इंसानियत का लहजा रखा,
    इस रमजान तुम्हारे लिए हमनें भी रोजा रखा.
  10. सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
    मुबारक हो आपको रमजान का महीना,
    Happy Ramadaan 2023!

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.