Ramadan 2022 Date: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान का महीना नौवां महीना माना जाता है. इस साल रमजान का पवित्र महीना 3 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहा है. हालांकि, चांद दिखने पर ही रमजान के शुरू होने की सही तारीख तय होगी. इसलिए यह तिथि बदल भी सकती है.
रमजान में मुस्लिम भाई-बहन अल्लाह और खुदा की इबादत करते हैं. इस महीने में रोजा रखना और नमाज पढ़ना मुस्लिमों के लिए जरूरी माना गया है. रमजान महीने में 29 या 30 दिन के रोजे रखे जाते हैं. इस एक महीनें में लोग सुबह सूरज निकलने से पहले उठते है और सेहरी करते है और शाम को सूरज ढलने के बाद इफ्तार करके रोजा खोलते हैं.
इस महीने में अल्लाह की मुक़द्दस किताब ‘कुरान शरीफ’ नाजिल हुई. रमजान (Ramadan 2022) के आखिरी दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है और इस दिन लोग एक दूसरों को गले मिलकर बधाईयां और शुभकामनाएं देते हैं. ईद उल फितर सोमवार, 2 मई, 2022 से शुरू होने की उम्मीद है.
Ramadan 2022 Wishes: रमजान पर अपनों को भेजें ये मुबारकबाद, शायरी और कोट्स
रमजान महीने की विशेषताएं (Importance of Ramadan in Hindi)
- महीने भर के रोज़े (उपवास) रखना
- रात में तरावीह की नमाज़ पढना
- क़ुरान तिलावत (पारायण) करना
- एतेकाफ़ बैठना, यानी गांव और लोगों की अभ्युन्नती व कल्याण के लिये अल्लाह से दुआ (प्रार्थना) करते हुवे मौन व्रत रखना
- ज़कात देना
- दान धर्म करना
- अल्लाह का शुक्र अदा करना. अल्लाह का शुक्र अदा करते हुवे इस महीने के गुज़रने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल-फ़ित्र मनाते हैं.
रमजान महीने के दौरान सभी बुरी आदतों को छोड़ना होता है और दीन के रास्ते पर चलना होता है. विद्वानों के अनुसार, इस माह में अल्लाह जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं.
Ramadan 2022 Recipe: रमजान महीने में इफ्तार के लिए इन स्वादिष्ट व्यंजनों जरूर लें
ये भी पढ़ें
- Father’s Day 2022 Date: फादर्स डे कब है ? जानिए इसका महत्व और इतिहास
- Health Tips: शरीर को स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये जबरदस्त उपाय, रहेंगे फिट
- Ear Pain Symptoms: जानिए कान में दर्द के कारण, लक्षण और इलाज
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.