Raksha Bandhan 2022 Date: हिन्दू पंचांग के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. यह त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत ही खास होता है. इस बार रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त 2022 को पुरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के ठीक सात दिन बाद अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है.
रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस मौके पर भाई अपनी बहन को वचन देता है कि वह ताउम्र उसकी रक्षा करेगा. राखी को शुभ मुहूर्त पर राखी बांधा जाए तो यह सर्वोत्तम माना जाता है. आइए जानते है इस साल रक्षा बंधन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारें में.
रक्षा बंधन तिथि और शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2022 Date, Shubh Muhurat)
- रक्षाबंधन तिथि – 11 अगस्त, गुरूवार सुबह 08 :51 बजे से शाम 09 :17 बजे तक.
- रक्षा बंधन के लिए 12 बजे बाद का समय: – 05 :17 बजे से 06 :18 बजे तक.
रक्षा बंधन पूजा विधि
इस दिन सबसे पहले बहनें नहा-धोकर नए कपडे पहनकर राखी की थाली तैयार करती हैं. इस थाली में राखी, कुमकुम, हल्दी, अक्षत और मिष्ठान रहता है. इसके बाद बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं. इसके बाद बहन भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधती हैं. इसके बाद भाई की आरती उतारनी चाहिए. तत्पश्चात बहन भाई को मिठाई खिलाती है और इसके बाद बहनें अपने भाई से पैर छूकर आशीर्वाद लेतीं हैं.
रक्षा बंधन के लिए मंत्र
येन बद्धो बलि: राजा दानवेंद्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।
- Home Remedies for Hair Growth: बालों को तेजी से बढ़ाने के 10 दमदार घरेलु उपाय
- Sawan 2022 Wishes in Hindi: दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें सावन पर ये शुभकामनाएं
- Relationship Tips in Hindi: लड़कियां किस तरह के लड़कों को पसंद करती हैं? यहा जानिए
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.