RBSE Admit Card 2020: राजस्थान परीक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओ के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (RBSE Admit Card 2020) डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें, देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बोर्ड ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थी.
इससे पहले RBSE ने बाकी बची परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर थी. टाइमटेबल के मुताबिक बची हुई 10वीं और 12वीं का परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून के बीच होगा. कोरोना संकट को देखते हुए पूरे राज्य में बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं. अब शेष परीक्षाएं कुल 6201 परीक्षा केंद्र पर होंगी. पहले बोर्ड ने 5680 केंद्र बनाए थे.
CBSE CTET Exam 2020: सीटीईटी जुलाई परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकरी यहां पाए
RBSE 10th Datesheet 2020
- 29 जून – सामाजिक विज्ञान
- 30 जून – गणित
RBSE 12th Datesheet 2020
- 18 जून – गणित
- 19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा
- 22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
- 23 जून – गृहविज्ञान
- 24 जून- चित्रकला
- 25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
- 26 जून – संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
- 27 जून – अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
- 29 जून – कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
- 30 जून – मनोविज्ञान विषय की परीक्षा
RBSE Admit Card 2020: ऐसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले छात्रों को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.
- वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के नोटिफिकेशन को चेक करें.
- बोर्ड ने स्कूल लॉगइन पर एडमिट कार्ड रिलीज किया है.
- स्कूल के हेडमास्टर/प्रिंसिपल लॉगइन के जरिये एडमिट काड डाउनलोड कर सकते हैं.
- लॉगइन करने के लिये उन्हें यूनिक यूजर ID और पासवर्ड दिया गया है.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसे छात्रों को दे दिया जाएगा.
- एडमिट कार्ड लेने के बाद छात्र अपने दस्तावेज की जांच अच्छी तरह कर लें.
UPPSC Exam Calendar 2020: यूपीपीएससी परीक्षा का नया संशोधित कैलेंडर जारी, जानें कब कौन होगा एग्जाम
राजस्थान परीक्षा बोर्ड दिशा-निर्देश –
कोरोना महामारी के चलते बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने के लिए सरकार की तरफ दे दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिन्हें छात्रों को हर हाल में पालन करना होगा. तो चलिए जान लेते है उन दिशा-निर्देशों के बारे में-
- छात्रों को परीक्षा शुरू होने से परीक्षा केंद्र पर एक से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा.
- छात्रों को अपने साथ पानी पीने वाली बोतल अपने साथ लानी होगी। क्योंकि पानी की व्यवस्था केंद्र पर नहीं होगी.
- परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को फेसमास्क लगाकर आना अनिवार्य हैं.
- छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिटेन्सिंग का पालन करना होगा.
CTET Exam Admit Card 2020: एडमिट कार्ड से लेकर सीटीईटी जुलाई परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी यहां पाए