Raisins Health Benefits: वैसे तो कहा जाता है कि हमें रोजाना एक मुट्ठी ड्रायफ्रूट खाने चाहिए. लेकिन काजू, बादाम, पिस्ता और अखरोट जैसे ड्रायफ्रूट्स बाजारों में काफी महंगे मिलते हैं. जबकि इन सभी की तुलना में किशमिश सबसे सस्ती और खाने में टेस्टी होती है. इसका इस्तेमाल कई तरह के पकवानों में किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किशमिश हमें सर्दियों में खासतौर पर खाना चाहिए. क्योंकि इसमें हमें सेहतमंद रखने वाले कई गुण मौजूद हैं. तो चलिए आज हम जानते हैं कि किशमिश (Raisins) को खाने से हमें कैसे खुद को फिट रख सकते हैं.
किशमिश खाने के फायदे – Raisins Health Benefits in Hindi
1. भरपूर एनर्जी
किशमिश में नेचुरल शुगर होता है जो आसानी से पच जाता है और हमें ऊर्जा प्रदान करना है. इसके अलावा किशमिश में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी बिल्कुल नहीं होती, इसलिए दिल के मरीज भी इसका सेवन कर सकते हैं.
2. वजन कम करे
जो लोग अपना वजन घटाना चाहते हैं उनके लिए भी किशमिश किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है. दरअसल, इसमें प्राकृतिक शुगर पाई जाती है जो हमारी हेल्थ को नुकसान नहीं पहुंचाती. इसलिए हम किशमिश खाकर भी वजन कम कर सकते हैं.
3. कब्ज की समस्या
सर्दियों में अक्सर लोगों को कब्ज की परेशानी हो जाती है. बार-बार ऐसा होने पर लोगों को कई दवाइयों का भी सहारा लेना पड़ता है. लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में किशमिश भी आपके लिए काफी असरदार साबित हो सकती है.
4. हड्डियां बनाए मजबूत
किशमिश में कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ऐसे में इसका सेवन हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने में काफी मददगार साबित होता है. इसलिए हमें हर दिन किशमिश जरूर खानी चाहिए.
(अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)
ये भी पढ़ें
- Vitamin B12 Deficiency Causes: विटामिन बी 12 की कमी के कारण, लक्षण और इसका उपचार
- Vitamin D Deficiency In Hindi: जानिए विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण और उपचार
- Breast Cancer Symptoms: जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इसके इलाज
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.