अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही एक प्रथा को मोदी सरकार ने अब तोड़ दिया है. दरअसल बात ये है कि रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के साहबों को अब बंगलो पियून (Bungalow Peon) या टेलीफोन अटेंडेंट कम डाक खलासी (TADK) नहीं मिलेगा. ये रूल रेल मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. इस बारे में रेलवे बोर्ड ने कल ही एक चिट्ठी जारी कर सभी जोनल रेलवे के जीएम को भेज दी है.
क्या होता है बंगलो पियून और कैसे मिलती है ये नौकरी
रेलवे के अधिकारियों को घर में काम करने के लिए 24 घंटे का एक नौकर मिल जाता है. उसे रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे में टेलीफोन अटेंडेंट कम डाक खलासी (TADK) कहा जाता है. पूर्व रेलवे तथा कुछ अन्य जोनल रेलवे में इसे बंगलो पियून (Bungalow Peon) कहा जाता है. इसकी भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होती. रेल अधिकारी जिसे चाहे भर्ती कर लेते हैं और वह रेलवे का कर्मचारी बन कर साहब के बंगले पर घरेलू काम करता है. आम तौर पर 3 साल तक वह साहब के घर पर काम करता है. उसके बाद उसे रेलवे के आफिस, ओपन लाइन, या वर्कशॉप में तैनात कर दिया जाता है. इसके साथ ही साहब दूसरा बंगलो पियून को नौकरी पर रख लेते हैं.
आईएएस को भी नहीं मिलती है ये खास सुविधा
आईएएस सबसे पावरफुल माने जाते हैं. लेकिन बंगलो पियून की सुविधा उन्हें भी नहीं है. यही वजह है कि रेल अधिकारियों की यह सुविधा उन्हें खटक रही थी. तभी तो पांचवें पे कमीशन से ही इस बारे में कुछ न कुछ टिप्पणी की जा रही है. लेकिन रेलवे के अधिकारियों की लॉबियिंग की वजह से यह सुविधा बची थी.
किन अधिकारीयों को मिलता है बंगलो पियून
रेलवे में फील्ड में तैनात सीनियर लेवल के अधिकारियों (यदि ब्रांच हेड हो तो) से बंगलो पियून की सुविधा शुरू हो जाती है. डिविजनों में तैनात जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (JAG) के अधिकारियों को तो यह सुविधा मिल ही जाती है. इसके बाद तो जैसे ही ट्रांसफर हुआ, नया बंगलो पियून आ गया. यदि कोई अधिकारी कहीं 5 साल तक जमे रह गए तो हर तीन साल में किसी दूसरे व्यक्ति की भर्ती हो जाएगी.
पीएमओ से मिला बंद करने का आदेश
खबरों की माने तो रेल अधिकारियों की बंगलो पियून की सुविधा की चर्चा प्रधानमंत्री तक के कानों तक पहुंची थी. उन्हीं के हस्तक्षेप के बाद इस सुविधा को खत्म करने पर रेलवे बोर्ड सहमत हुआ है.
Source: News 18
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: August 7, 2020 12:32 pm