Radish Health Benefits: मूली खाने के फायदे और नुकसान यहां जानिए

Radish Health Benefits in Hindi: आप लोगों ने मूली को सलाद के रूप में जरूर खाते होंगे. सलाद के आलावा आप इसकी सब्जी बनाकर खा सकते है.

Radish Health Benefits: मूली खाने के फायदे और नुकसान यहां जानिए
Radish Health Benefits: मूली खाने के फायदे और नुकसान यहां जानिए
Advertisements

Radish Health Benefits in Hindi: आप लोगों ने मूली को सलाद के रूप में जरूर खाते होंगे. सलाद के आलावा आप इसकी सब्जी बनाकर खा सकते है. मूली के बीज से प्राप्त तेल का उपयोग स्वास्थ्य प्रयोग के लिए भी किया जाता है. मूली का वैज्ञानिक नाम रफ़ानस सैटाईवस है. इसके रोज सेवन से आप कैंसर, गैस, डायबिटीज, ब्‍लड प्रेशर समेत कई बीमारियों से दूर रहेंगे.

इसके साथ ही अपने इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रॉन्ग करने के लिए खाने में मूली को जरूर शामिल जरूर करें. आज के इस लेख में आपको मूली खाने के फायदे (Radish Health Benefits ) और नुकसान के बारे में बताउंगा-

Advertisements

Soybean Health Benefits: जानिए सोयाबीन खाने के फायदे, नुकसान और उपयोग

मूली के फायदे – Radish (Muli) Health Benefits in Hindi

पीलिया में फायदे

पीलिया रोगी को मूली का सेवन करने से बहुत फायदा मिलता है. सिरके में बने मूली के अचार के सेवन से पीलिया रोग ठीक हो जाता है। मूली में विटामिन सी, लौह, कैल्शियम, सोडियम, मैग्नेशियम और क्लोरीन प्रचुर मात्रा में पाएं जाते हैं,जो लीवर की क्रिया को ठीक करते हैं,

Advertisements

वजन घटना

मूली में कार्बोहाइड्रेट्स बहुत कम मात्रा में पाया जाता है। जो खाना पचाने में मदद करता है। मूली में पानी की मात्रा बहुत अधिक होता है जो कि वजन कम करने वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छा आहार है। मूली में ग्लाइकेमिक इंडेक्स कम और फाइबर उच्च पाया जाता है जो आँतो के कार्यों में वृद्धि करते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.

डायबिटीज में लाभकारी

मूली खाने से ब्लड शुगर का स्तर नहीं पड़ता है. क्योंकि मूली कम ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स के लिए जानी जाती है. आधी मूली का रस पीने से मधुमेह लाभ मिलता है.

Advertisements

किडनी में लाभकारी

मूली का पत्ता निस्संक्रामक, मूत्रवर्धक और शुद्धिकारक के रूप में लिवर संबंधी विकारों के उपचार में सहायता करती है. मूली का रस पेशाब के दौरान सूजन और जलन कम करने में मदद करता है. मूली का रस पीने से पेशाब पीली नहीं होती है.

इम्यून पावर बढ़ाने

मूली का सेवन करने से आप अपना इम्यून पावर बढ़ा सकते है. और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार है. बवासीर में कच्ची मूली या मूली के पत्तों की सब्जी बनाकर खाना फायदेमंद होता है.

कैंसर में फ़ायदेमंदे

मूली में प्रचुर मात्रा में फॉलिक एसिड, विटामिन C और एंथोकाइनिन पाए जाते हैं. ये तत्‍व शरीर को कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं. मुंह, पेट, आंत और किडनी के कैंसर से लड़ने में यह बहुत सहायक होती है.

Green Chili Benefits in Hindi: हरी मिर्च खाने के 5 फायदे और नुकसान

मूली के अन्य फायदे – Radish Health Benefits in Hindi

  1. मूली को चबाकर खाने हिचकी ख़त्म हो जाती है
  2. सुबह-सुबह मूली के नरम पत्तों पर सेंधा नमक लगाकर खाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती हैं.
  3. मूली खाने से पाचनशक्ति बढ़ती है.
  4. मूली खाने से लिवर मजबूत होता है.
  5. सुबह-शाम मूली का रस पीने से पुराने कब्ज में भी लाभ होता हैं.
  6. पायरिया से परेशान लोग मूली के रस से दिन में ४-५ बार कुल्ले करें.
  7. नींद लाने में भी मूली सहायक होता हैं.
  8. प्रतिदिन मूली खाने से मुँह,आंत और किडनी की कैंसर का खतरा कम रहता हैं.
  9. मूली खाने से आंखों की रेटीना बढ़ता हैं.

मूली के नुकसान – Side Effects of Radish in Hindi

  1. मूली में लैक्सेटिव गुण मौजूद होते हैं, इसलिए अत्यधिक मूली के सेवन से पेट खराब की समस्या हो सकती है.
  2. मछली के साथ मूली नहीं खाये.
  3. मूली खाने के बाद दूध नहीं पीना चाहिए.
  4. रात में मूली नहीं खानी चाहिए.

इन्हें भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: April 4, 2022 4:25 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *