देखे: प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया निक जोनास का क्यूट वीडियो

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड और गायक निक जोनस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमे वो निक का हौसला बढ़ाती हुई नजर आ रही है. ये वीडियो निक के संगीत कार्यक्रम का है। वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में ‘हिम’ लिखा है और दिल के आकार की आंखों वाले इमोजी को भी डाला है।

वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के अनुसार, ब्राजील में शनिवार को मंच पर जोनस का संगीत कार्यक्रम देखते समय प्रियंका ने दुनिया को जाहिर कर दिया कि वह गायकी के बारे में क्या सोचती हैं।

Nick Jonas sang “Mercy” at the #VillaMix festival in Brazil tonight ❤🇧🇷 #nickjonas #shawnmendes

A post shared by Shawn Mendes Updates (@shawnmendesupdates1) on

अभी हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा से निक जोनस को मिलवाने के लिए मुंबई आई थीं। इस जोड़े के एक करीबी सूत्र ने ‘पीपुल डॉट कॉम’ को बताया कि वे दोनों बेहद खुश हैं और दोनों का रिश्ता गहराता जा रहा है।

Updated On: July 2, 2018 11:15 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें