Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में पूरी जानकारी

इस पोस्ट मे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे, PM Suraksha Bima Yojana Eligibility की जानकारी के साथ-साथ पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है.

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में पूरी जानकारी
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: पीएम सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में पूरी जानकारी
Advertisements

आज हम इस लेख के जरिए देश में चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) के बारे मे विस्तार से बताएंगे. इस पोस्ट मे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे, PM Suraksha Bima Yojana Eligibility की जानकारी के साथ-साथ पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है. तो चलिए शुरू करते है.

PM Suraksha Bima Yojana In Hindi – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है ?

2015 मे भारत सरकार ने बीमा और पेंशन क्षेत्रों से संबंधित तीन महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की घोषणा की है, जिसमे Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana और Atal Pension Yojana (APY) शामिल है. यह योजना विशेष रूप से गरीबों और वंचितों के लिए लक्षित है. प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 9 मई 2015 को कोलकाता में राष्ट्रीय स्तर पर इन योजनाओं को शुरू किया गया है.

Advertisements

यहा हम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे मे विस्तार से चर्चा करेंगे. इस योजना को सरकार ने देश की ऐसी जनसंख्या की चिंता करते हुए बनाया जिनके पास कोई सुरक्षा बीमा नहीं है. सरकार द्वारा इस जनसंख्या को महज 12 रुपए की सामान्य किस्त पर दुर्घटना बीमा दिया जाएगा, जिसका लाभ 18 वर्ष से 70 वर्ष की आयु के लोगों को प्राप्त होगा.

PM Suraksha Bima Yojana Details – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी

  1. प्रधानमंत्री द्वारा 9 मई 2015 को कोलकाता में राष्ट्रीय स्तर पर इन योजनाओं को शुरू किया गया है.
  2. PMSBY को PMJDY के तहत जोड़ा गया है.
  3. PMSBY के तहत 18 वर्ष से 70 वर्ष के आयु के लोग आवेदन कर सकते है.
  4. PM Surksha Bima Yojana के तहत महज 12 रुपए का प्रीमियम होगा.
  5. इस योजना के तहत आवेदक के खाते मे Auto-Debit की कार्यप्रणाली लागू की जाएगी, जिससे आवेदक के खाते मे से सालाना 12 रुपए का प्रीमियम काट लिया जाएगा.
  6. PMSBY का वर्ष 1 जून से 31 मई तक माना जाएगा.
  7. PMSBY के तहत भाग लेने वाले ग्राहकों की ओर से प्रतिभागी बैंक मास्टर पॉलिसी धारक होगा.
  8. PMSBY के तहत आवेदक को मृत्यु जोखिम और आकस्मिक मृत्यु के लिए 2 लाख रुपए दिये जाते है.
  9. PMSBY के तहत स्थायी कुल विकलांगता और स्थायी आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपए दिये जाते है.
  10. खाताधारक की मृत्यु के मामले में बीमाधारक या उसके नामांकित व्यक्ति के बैंक खाते में दावा निपटान किया जाएगा.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फायदे – PMSBY Benefits in Hindi

  1. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके तहत आपको Policy renew अपने आप हो जाती है.
  2. PMSBY का वार्षिक प्रीमियम महज 12 रुपए है.
  3. PMSBY के तहत अगर बीमा पॉलिसीधारक कोई भी दुर्घटना के मर जाए या पूर्णत: अपंग हो जाए तो उसके परिवार को 2 लाख रुपयों का भुगतान दिया जाएगा.
  4. अगर पोलिसी धारक अपूर्णत: अपंग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का भुगतान दिया जाता है.
  5. PMSBY को सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते से जोड़ा गया है.
  6. इस योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान बैंक खाते से होता है, जो Auto-Debit की सुविधा से कार्य करता है.

PMSBY Eligibility in Hindi – पीएम सुरक्षा बीमा योजना योग्यता

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक का किसी भी बैंक मे बचत खाता होना चाहिए.
  3. आवेदक की उम्र 18 से 70 वर्ष होगी.
  4. बैंक मे बचत खाताधारक 18 वर्ष और 70 वर्ष के बीच होना चाहिए, जो योजना में शामिल होने / ऑटो डेबिट को सक्षम करने के लिए अपनी सहमति देते हैं, योजना में नामांकित होंगे.

Premium Amount For the PMSBY Scheme? – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम

  • प्रीमियम देय प्रति सदस्य प्रति वर्ष 12 / – रुपये है.

Required Documents For PM Suraksha Bima Yojana – पीएम सुरक्षा बीमा योजना के लिए दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबूक
  3. नामित (Nominee) व्यक्ति की जानकारी

How To Apply For PM Suraksha Bima Yojana? – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना कैसे करें आवेदन

  1. PMSBY के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहेले आपको जिस बैंक मे आपका खाता है उस बैंक का संपर्क करना होगा. यदि आपका बैंक मे कोई खाता नहीं है तो आप Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत अपनी नजदीकी बैंक मे एक बचत खाता खुलवाए.
  2. अब आपको बैंक मे जाकर PMSBY Form लेना है.
  3. इसके बाद आपको PMSBY Form मे सही से जानकारी को लिखना है.
  4. अब आपको इसके साथ अपने आधार कार्ड की कॉपी को जोड़ना है.
  5. अब आप इस PMSBY Form को बैंक मे जमा करवा दे.
  6. PMSBY Form भरते समय आप खास Auto-Debit के विकल्प का चयन करें, ताकि हर साल आपके खाते मे से 12 रुपए की राशि बीमा किस्त के रूप मे सीधे भर दी जाए.

How To Open PM Bima Scheme Online – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन कैसे खोलें

  1. PMSBY के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आपका जिस भी बैंक में आपका खाता है, उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा आवेदन करना होगा.
  2. आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है.

How to Claim PMSBY in Hidni – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कैसे क्लेम करे?

Required Document for PM Suraksha Bima Yojana Claim

Advertisements
अकस्मात हुआ है तो FIR की एक नकल
अकस्मात के चलते स्थायी विकलांगता आई है तो Disability प्रमाणपत्र
अकस्मात की वजह से मृत्यु हुई है तो FIR की नकल, पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाणपत्र
  1. सबसे पहले आपको बैंक से संपर्क करना होगा.
  2. Nominee को 30 दिनों के अन्दर ही सारे दस्तावेज़ प्राप्त करने होगे.
  3. बैंक से आपको PMSBY Claim Form प्राप्त करना होगा.
  4. अचानक में मृत्यु हुई हो तो उसका Nominee PMSBY Claim कर सकता है.
  5. सिर्फ अकस्मात हुआ है तो FIR की एक नकल और अकस्मात के चलते स्थायी विकलांगता आई है तो Disability प्रमाणपत्र भी जमा करवाना पड़ेग.
  6. अगर अकस्मात की वजह से मृत्यु हुई है तो FIR की नकल, पोस्टमोर्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाणपत्र जमा करवाना होगा.
  7. बैंक और बीमा कंपनी सारे दस्तावेज़ का सत्यापन करेगी और उसके बाद 60 दिनों के अन्दर आपके खाते में बीमा की पूरी राशि जमा हो जाएगी.
  8. अगर बीमाधरक की मृत्यु हो गयी है, तो उस दावे में Nominee के खाते में यह रकम जमा की जाएगी.

PMSBY Scheme Toll-Free Number – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना टोल फ्री नंबर

अगर आप इस योजना के बारे में कोई प्रश्न है या कोई सवाल हो तो आपको यहाँ Toll-Free Number दिए गए है जिनसे आप अपने राज्य में इस योजना के बारे में जान सकते है. 1800-180-1111 और 1800-110-001

 

पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा 1800-345-3343
उत्तराखंड 1800-180-4167
उत्तर प्रदेश 1800-102-4455 or 1800-223-344
तमिलनाडु 1800-425-4415
तेलंगाना 1800-425-8933
सिक्किम 1800-345-3256
राजस्थान 1800-180-6546
पंजाब 1800-180-1111
पुडुचेरी 1800-4250-0000
ओड़ीशा 1800-345-6551
नागालैंड 1800-345-3708
मिज़ोरम 1800-345-3660
मेघालय 1800-345-3658
मणिपुर 1800-345-3858
महाराष्ट्र 1800-102-2636
मध्य प्रदेश 1800-233-4035
लक्षद्वीप 1800-4259-7777
केरला 1800-425-11222
कर्नाटक 1800-4259-7777
झारखंड 1800-345-6576
हिमाचल प्रदेश 1800-180-8053
हरयाणा 1800-180-1111
गुजरात 1800-255-885
गोवा 1800-2333-202
दिल्ली 1800-1800-124
दमन & दीव 1800-225-885
दादरा & नगर हवेली 1800-225-885
छत्तीसगढ़ 1800-233-4358
चंडीगढ़ 1800-180-1111
बिहार 1800-345-6195
असम 1800-345-3756
अरुणाचल प्रदेश 1800-345-3616
आंध्रा प्रदेश 1800-425-8525
अंदमान & निकोबार 1800-345-4545

आपको PMSBY के तहत कोई प्रश्न या कोई दिक्कत है तो आप हमे COMMENT के माध्यम से संपर्क कर सकते है. हम आपकी दुविधा का समाधान लाने का सम्पूर्ण प्रयास करेंगे. अगर आपको हमारा यह लेख अच्छ लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ जरूर से SHARE करे.

Advertisements

इन्हें भी पढ़ें

हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

 

Updated On: July 13, 2022 8:11 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *