PM Shram Yogi Pension Scheme: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना क्या है, यहां जानें

PM Shram Yogi Pension Scheme: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को 60 साल के बाद हर महीने 3,000 रूपये पेंशन दी जाएगी.
Advertisements

PM Shram Yogi Pension Scheme: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों को 60 साल के बाद हर महीने 3,000 रूपये पेंशन दी जाएगी. भारत में काम करने वाले मजदूरों पर पीएफ, बोनस, न्यूनतम आय जैसे कोई भी नियम नही है. इन मजदूरों को सैलरी भी प्रतिदिन के आधार पर दी जाती है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए मोदी सरकार द्वारा बजट में 500 करोड़ रूपए की धनराशि आवंटित की गयी है. तो आइये जानते है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में-

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की मुख्य बातें-

  • इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को हर महीने 3,000 रुपए की पेंशन दी जाएगी.
  • 15 हज़ार रुपए प्रति महीने कमाने वाले लगभग 10 करोड़ श्रमिकों को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है.
  • जिन मजदूरों की उम्र 60 साल से ज्यादा है, वो प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन का लाभ उठा सकेंगे.
  • प्रधानमंत्री मानधन योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को 60 साल तक हर महीने 100 रुपए जमा करना होगा.
  • योजना का हिस्सा बनने के लिए 18 साल की उम्र के मजदूरों को केवल 55 रूपए का योगदान देना होगा.
  • श्रमिकों की मौत पर मुआवजा 2.5 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपए हो गया है.
  • भारत देश में आने वाले किसी भी प्रदेश, केंद्र शासित क्षेत्र में रहने वाले मजदूर इस योजना का लाभ उठा सकते है.

पीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • सेविंग बैंक खाता
  • उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • आय 15 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आयकरदाता नहीं होना चाहिए
  • पीएफ नहीं कटना चाहिए
  • ईएसआईसी कटौती धारक नहीं होना चाहिए

श्रम योगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे-

  • सबसे पहले श्रमिकों को सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा.
  • फिर उनका ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक को पहचान पत्र के रुपए में आधार कार्ड व बैंक की पासबुक लानी होगी.
  • फिर उसके बाद आवेदक को अंशदान की प्रथम किश्त जमा करानी होगी.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिक को एक कार्ड जारी किया जाएगा.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का किसे मिल सकता है-

  • प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है.
  • घर में काम करने वाले, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, रेहड़ी लगाने वाले, दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर,रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले, किसान, मोची, धोबी, पत्थर तोड़ने वाले मजदूर इस योजना का फायदा उठा सकते है.

अब तक केंद्र की मोदी सरकार ने बीमा योजना के तहत जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा, आयुष्मान भारत योजना, आवास योजना, युवाओं को अपना बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, किसानो के लिए फसल बीमा योजना, महिलाओं के लिए उज्वला योजना लागू कर दी गई हैं जिससे देश का विकास हो.

Advertisements

India News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Facebook